
बेटी पर एसिड अटैक की साजिश रचने वाला बाप गिरफ्तार
दिल्ली एसिड अटैक मामले में दुष्कर्म के आरोपी और वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद अकील खान को अपनी ही बेटी पर एसिड अटैक की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अकील को दो दिन पहले भलस्वा डेयरी थाने ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। आज, अदालत से अनुमति मिलने के बाद, उत्तर पश्चिम जिले के भारत नगर थाने की पुलिस उससे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल गई और बाद में पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
झूठी निकली थी एसिड अटैक की कहानी
लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कथित एसिड हमले में 20 वर्षीय युवती के झुलसने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा था, “जांच के दौरान पता चला कि यह कहानी काफी हद तक झूठी है। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे। पुलिस का कहना था कि यह एक साजिश के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य लड़की के पिता को मामले से बचाना था। पुलिस ने आगे बताया कि हमने छात्रा के पिता अकील खान को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ झूठे एसिड अटैक का खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बताया, जैसे ही हमें एसिड अटैक की सूचना मिली, हमने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसमें पता चला कि पीड़िता छात्रा के पिता पर दो दिन पहले एक महिला ने आरोप लगाया था, और यह सब उस महिला के पति को फंसाने के लिए किया गया था। शिकायत में महिला के पति और लड़की के दो रिश्तेदारों के नाम थे। उन रिश्तेदारों से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है, और एक प्लॉट के विवाद में उन्होंने उस प्लॉट पर मालिकाना हक़ रखने वाली एक महिला पर एसिड फेंक दिया।
पुलिस ने कहा कि यह सब एक साज़िश का हिस्सा था, और इसका एक ही मकसद था लड़की के पिता को उस केस से बचाना। उसने उस पति की पत्नी का भी शोषण किया, जिसका नाम शिकायत में दर्ज है। छात्रा का इलाज पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट-एएनआई)
