नवंबर 2025 में ये सीरीज-फिल्में ओटीटी पर होंगी रिलीज, 3 मोस्ट अवेटेड सीरीज भी हैं शामिल


November 2025 OTT releases- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FAMILYMANAMAZON, RASIKADUGAL
नवंबर 2025 में ये सीरीज-फिल्में ओटीटी पर होंगी रिलीज

नवंबर के महीने में दो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय हिंदी सीरीज अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करेंगे, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ और नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ शामिल हैं। मनोज बाजपेयी और शेफाली शाह अभिनीत ये दोनों सीरीज इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज है। अगले महीने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 1, महारानी सीजन 4 और जॉली एलएलबी 3 भी दस्तक देने वाली है। इस लिस्ट में अब एक नया नाम भी जुड़ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डाइनिंग विद द कपूर्स की जो ओटीटी पर धमाका करने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

1. दिल्ली क्राइम सीजन 3 (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट- 13 नवंबर
शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों से सजी ‘दिल्ली क्राइम’ एक अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार विजेता क्राइम ड्रामा सीरीज है। तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी की एंट्री खलनायक के रूप में हुई है।

2. द फैमिली मैन सीजन 3 (अमेजन प्राइम वीडियो)
रिलीज डेट- 21 नवंबर
राज और डीके द्वारा निर्मित, जासूसी एक्शन थ्रिलर द फैमिली मैन में मनोज तिवारी श्रीकांत तिवारी की भूमिका में हैं, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति है जो गुप्त रूप से एक भारतीय खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता है। जयदीप अहलावत बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन में मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे।

3. स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 1 (नेटफ्लिक्स)
रिलीज डेट- 26 नवंबर
डफर ब्रदर्स द्वारा निर्मित अमेरिकी साइंस-फिक्शन हॉरर सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अपने पांचवें और अंतिम सीजन में आखिरी बार वापसी कर रही है। पहला भाग 26 नवंबर को रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग और अंतिम एपिसोड 25 दिसंबर और 1 जनवरी, 2026 को प्रीमियर होगा।

4. महारानी सीजन 4 (सोनी लिव)
रिलीज डेट- 7 नवंबर
बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती की भूमिका में हुमा कुरैशी द्वारा अभिनीत राजनीतिक ड्रामा सीरीज महारानी के चौथे सीजन में विपिन शर्मा और श्वेता बसु प्रसाद उनके नए प्रतिद्वंदी के रूप में शामिल हुए हैं। सुभाष कपूर इस शो के निर्माता बने हुए हैं।

5. जॉली एलएलबी 3 (नेटफ्लिक्स)
रिलीज डेट- 14 नवंबर
जॉली एलएलबी 3 में जॉली एलएलबी से अरशद वारसी के जगदीश ‘जॉली’ त्यागी और जॉली एलएलबी 2 से अक्षय कुमार के जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा एक-दूसरे के खिलाफ हैं। यह लीगल कॉमेडी ड्रामा 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और पिछली दो फिल्मों जैसा जादू नहीं बिखेर पाई।

6. डाइनिंग विद द कपूर्स (नेटफ्लिक्स)
रिलीज डेट- 21 नवंबर
यह शो भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर परिवारों में से एक के जीवन पर बनी है। इस पोस्टर में रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अर्मान जैन, जहान कपूर, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्या नंदा, रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी सभी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

7. बारामूला (नेटफ्लिक्स)
रिलीज डेट- 7 नवंबर
यह एक अलौकिक थ्रिलर है जो एक पुलिस अधिकारी द्वारा कई खौफनाक अपहरणों की जांच पर आधारित है। यह फिल्म कश्मीर की भयावह जगह पर आधारित है।

ये भी पढे़ं-

9 साल में इतनी बदल गईं ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी, अब दिखने लगी हैं ऐसी

प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की फोटो लीक, सोनाक्षी सिन्हा का फोटोग्राफर पर फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘तुम क्रिमिनल से कम नहीं’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *