पैरेंट्स और बच्चों के बीच में हमेशा के लिए दरार पैदा कर सकती हैं ये 4 बातें, समय रहते बरत लें सावधानी


दरार पैदा करने वाली बातें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
दरार पैदा करने वाली बातें

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं, वैसे-वैसे उनके और पैरेंट्स के बीच में दूरिया पैदा होने की संभावना बढ़ने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चे किन कारणों से पैरेंट्स से दूर होने लगते हैं? दरअसल, पैरेंट्स जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनके और उनके बच्चों के रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है। अगर आप भी अपने बच्चों से दूर नहीं होना चाहते हैं तो आपको इस तरह की गलतियों को रिपीट करने से बचना चाहिए। 

जरूरत से ज्यादा सख्ती बरतना

अगर आप अपने बच्चे के साथ हमेशा स्ट्रिक्ट रहते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। जरूरत से ज्यादा सख्ती बरतने से आपका बच्चा आपसे हमेशा के लिए दूर हो सकता है। आपको अपने बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाने की कोशिश करनी चाहिए वरना आपके बच्चे आपसे दिल की बात कहने में झिझक महसूस करेंगे। 

तुलना करने की आदत

बचपन से दूसरे बच्चों के साथ अपने बच्चे की तुलना करने की गलती न करें। आपकी इस आदत की वजह से न केवल आपके बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी पैदा होगी बल्कि धीरे-धीरे आपके और आपके बच्चे के रिश्ते के बीच में दरार भी पैदा होने लगेगी। हर समय बच्चों को कंपेयर करने की वजह से उनके मन में आपके प्रति बगावत भी पैदा हो सकती है। 

समय न देना

कभी-कभी पैरेंट्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि अपने बच्चे को समय नहीं दे पाते हैं। बच्चों को समय न देने की वजह से आपके बच्चे आपसे हमेशा के लिए दूर हो सकते हैं। अगर आपने अपने बच्चे को समय नहीं दिया तो आपका बच्चा अकेलेपन का शिकार बन जाएगा। इतना ही नहीं पैरेंट्स के समय न देने की वजह से बच्चा चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार भी बन सकता है।

बच्चों पर दबाव बनाना

अगर आप भी अपने बच्चे के ऊपर पढ़ाई को लेकर या फिर करियर को लेकर या फिर किसी भी चीज को लेकर दबाव बनाते हैं तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए। दरअसल, आपके दबाव बनाने की वजह से धीरे-धीरे आपके बच्चे आपसे दूर जाने लगेंगे।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *