प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की फोटो लीक, सोनाक्षी सिन्हा का फोटोग्राफर पर फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘तुम क्रिमिनल से कम नहीं’


Katrina Kaif private photo leaked- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KATRINAKAIF, @ASLISONA
प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की प्राइवेट फोटो लीक

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ साढ़े तीन साल की शादी के बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, होने वाली यह मां अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित अपने घर में शांति से दिन बिता रही हैं। हाल ही में, मीडिया पोर्टल जूम टीवी ने प्रेग्नेंट कैटरीना की बालकनी में आराम करते हुए प्राइवेट तस्वीरें लीक कर दीं, जिससे प्रशंसक भड़क गए। अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर अपना गुस्सा वक्त करते हुए फोटो लीक करने वाले की फटकार लगाई है।

कैटरीना की तस्वीर हुई लीक तो भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी पोर्टल की इस शर्मनाक हरकत की आलोचना की और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा है। सोनाक्षी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हारे साथ क्या गलत है????? एक महिला की बिना सहमति के उसके ही घर में तस्वीरें खींचना और उसे सार्वजनिक मंच पर शेयर करना???? तुम किसी अपराधी से कम नहीं हो। शर्मनाक।’ हालांकि, अभी तक न तो कैटरीना कैफ और न ही विक्की कौशल ने वायरल तस्वीरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे प्राइवेसी ब्रीच बता रहे हैं। फैंस पुलिस एक्शन की भी मांग कर रहे हैं।

 

विक्की-कैटरीना का पहला बच्चा

इस साल की शुरुआत में सितंबर में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें विक्की, कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से सहलाते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दोनों सफेद कपड़ों में मुंबई स्थित अपने घर पर पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे।

कब-कहां हुई थी विक्की-कैटरीना की शादी

कैटरीना और विक्की ने 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा स्थित सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में एक शाही शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में उनके करीबी दोस्त और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें नेहा धूपिया और अंगद बेदी, कबीर खान और मिनी माथुर, शरवरी वाघ और मालविका मोहनन शामिल थीं।

ये भी पढे़ं-

Baahubali: The Epic X review: प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ हिट या फ्लॉप! दर्शकों ने बताया फिल्म में कितना है दम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मेरे भाई को 2 लोगों ने मारा’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *