
रजत बेदी
फिल्म निर्माता फराह खान हाल ही में अभिनेता रजत बेदी के घर गईं और फैन्स के साथ इसका ब्लॉग शेयर किया है। रजत के साथ ऐसी ही एक बातचीत के दौरान, फराह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान – जो हिट वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के निर्देशक हैं, के बारे में एक दिल छू लेने वाला खुलासा किया।
आर्यन बचपन से ही रजत के किरदारों का दीवाना था: फराह खान
फराह खान ने बताया कि ‘मैंने आर्यन से पूछा कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राज सक्सेना की भूमिका के लिए उसे आप (रजत) कैसे याद आए। आर्यन ने मुझे बताया कि वह बचपन से ही आपका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है और खासकर आपकी लाइन, सबकी इज्जत करेंगे तो लूटेंगी किसकी से वह बहुत प्रभावित था।’ फराह ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘यह सब सुनकर मुझे खुशी हुई कि हमारा लड़का फिल्मी निकला।’
आर्यन के ऑफिस से कॉल आने पर रजत बेदी
कई सालों से कनाडा में रह रहे रजत ने बताया कि जब आर्यन की टीम ने उनसे संपर्क किया तो वह हैरान रह गए। रजत ने हंसते हुए कहा, ‘आर्यन के ऑफिस से मुझे कॉल आया कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं दंग रह गया और यकीन नहीं कर पा रहा था कि शाहरुख खान का बेटा इतने लोगों में से मुझसे मिलना चाहता है। मैंने सचमुच खुद को चुटकी काटी।’ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए रजत ने कहा, आर्यन खुद मुझे अपने ऑफिस में लेने आए थे। उन्होंने खुद मेरी सहूलियत का ध्यान रखा। मैं उनकी विनम्रता से अभिभूत हो गया।’ इस पर फराह ने प्रशंसा भरे स्वर में कहा, ‘आर्यन सबसे शिष्ट लड़का है जिसे मैंने देखा है।’
आर्यन की वेब सीरीज़ में रजत की दमदार वापसी
कोई मिल गया, इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो: द लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई और जानी दुश्मन में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर रजत बेदी को अपने बॉलीवुड करियर के दौरान अक्सर नकारात्मक या सहायक भूमिकाओं में ही सीमित रखा गया। हालांकि, आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में अपनी गहराई दिखाने का मौका दिया। द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में, रजत ने जाराज सक्सेना का किरदार निभाया है – एक जटिल और बहुस्तरीय किरदार जो फिल्म उद्योग के पाखंड और काली सच्चाईयों को उजागर करता है। उनके अभिनय को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक माना गया है, और इस भूमिका में तीव्रता और बारीकियों को लाने के लिए उन्हें व्यापक प्रशंसा मिली है।
ये भी पढ़ें- Weekend ka Vaar: बिग बॉस-19 के सेट से दिखाया सलमान खान ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज, वीकेंड के वॉर पर होगा धमाल?
मुंबई किडनैपिंग केस जैसी है इस फिल्म की कहानी, होश उड़ा देंगे ट्विस्ट, यामी गौतम ने किया था कमाल
