शादी से पहले छोटी बहन को मारकर गर्दन की हड्डी तोड़ी, बोरे में ठूंसकर फेंकी लाश; CCTV में कैद हुआ कातिल भाई


मृतका की फाइल फोटो।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मृतका की फाइल फोटो।

गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव में गुमशुदा युवती नीलम निषाद (19 वर्ष) की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नीलम की हत्या उसके सगे भाई ने ही की थी। आरोपी ने घर में बहन की टुपट्टे से गला दबाकर हत्या की और शव कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक दिया। पूछताछ में पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी भाई राम आशीष (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार 29 अक्टूबर की देर रात आरोपी भाई राम आशीष की निशानदेही पर कुशीनगर जिले के कप्‍तानगंज से नीलम का शव बरामद कर लिया गया। उसके सिर, चेहरे, हाथ-पैर समेत शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर गहरे जख्‍म मिले हैं।

क्या है पूरा मामला?

27 अक्टूबर की शाम को नयागांव की रहने वाली इसरावती देवी ने बेटी नीलम निषाद की गुमशुदगी की सूचना 112 नंबर पर दी थी। मृतका के पिता चिंकू निषाद ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले उनकी जमीन सड़क चौड़ीकरण में निकल गई थी। जमीन का मुआवजा 6 लाख रुपये मिला था जिसके बाद बेटी नीलम की शादी तय हो गई थी। मुआवजे में मिले कुछ रुपये से नीलम की शादी के लिए गहने खरीदे थे। बाकी पैसे शादी में अन्य खर्च के लिए बचाकर रखे थे। 

डोली की जगह उठी अर्थी

चिंकू निषाद के दो बेटे और दो बेटियां हैं। आरोपी राम आशीष सबसे बड़ा है। उसकी और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा गोलू (22 वर्ष) लड़की भगाने के आरोप में जेल में बंद है। सबसे छोटी बेटी नीलम की शादी तय की गई थी, इसके पहले ही बड़े बेटे ने उसकी हत्या कर दी। इसरावती देवी ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी नीलम सोमवार 27 अक्टूबर की शाम पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।

brother killed sister

Image Source : REPORTER INPUT

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा भाई।

हत्या कर बोरे में भरकर फेंकी लाश

इस पर गोरखनाथ पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। अगले दिन मंगलवार 28 अक्टूबर की सुबह नीलम के परिवारजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके भाई  राम आशीष निषाद ने पैसे के विवाद में हत्या की है। वो बहन से नाराज था, उसने ही उसकी हत्या कर शव को बोरी में डालकर कहीं फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ तब राम आशीष पहले टालमटोल करते हुए कहने लगा कि वह कुशीनगर के कप्तानगंज में अपनी पत्नी के पास गया था, जो मायके में बेटी के साथ छठ मनाने गई थी।

ऐसे हुआ पुलिस को शक

लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसकी गांव में मौजूदगी और हत्या में संलिप्तता की पुष्टि की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शव को निबुआ नौरंगिया से बरामद कर लिया। नीलम के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की तो एक बोरे को लेकर जाते भाई राम आशीष की तस्वीर CCTV में कैद मिली। इसके बाद ही पुलिस को शक हो गया और पुलिस ने पूछताछ की, तो पहले उसने गेहूं का बोरा बताया लेकिन बाद में टूट गया और हत्या की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी के पास से बहन का मोबाइल और गहने बरामद

उसने कुबूल किया कि उसने पैसे के लेन देन की वजह से उसने उसकी हत्‍या कर लाश को कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में फेंक दिया था। आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल और गहने से समेत अन्‍य सामान बरामद कर लिया गया है।  

राम आशीष पेशे से राजगीर रहा है। उसकी पत्नी रेनू अपनी चार साल की बेटी को लेकर नवरात्र से मायके में हैं। पिता चिंकू निषाद ने पुलिस को बताया कि बेटा और बहू उनसे अलग रहते हैं। सड़क चौड़ीकरण में गई जमीन के बदले जो 6 लाख रुपये मिले थे उसी को लेकर बहन से विवाद हुआ था।

(रिपोर्ट- राज श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

बेंगलुरु: युवक की मौत को पहले रोड एक्सीडेंट माना गया, जब CCTV मिला तो पैरों तले खिसक गई जमीन

‘लड़की तड़पती रही और दोस्त देखता रहा’, ठाणे में लड़के ने नाबालिग को जिंदा जलाया, 80% जली

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *