उत्तर में गुलाबी ठंड की दस्तक, दक्षिण में मोंथा ने मचाई तबाही; जानें किस राज्य में कैसा है मौसम का हाल


दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक।

उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अब ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा भारत-चीन सीमा पर भी बर्फबारी शुरू होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोंथा की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। आइये जानते हैं आज का मौसम का हाल अन्य राज्यों में कैसा रहेगा। 

दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड

देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। कहीं बर्फबारी, कहीं भारी बारिश और कहीं तेज तूफान का असर देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की आशंका है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले दो-तीन दिन तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। फिलहाल दिल्ली में नवंबर की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसका असर देर रात और सुबह-सुबह देखने को मिल रहा है। 

यूपी में कहीं बारिश-कहीं बादल

इसके अलावा यूपी की बात करें तो यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से ठंड अचानक से बढ़ गई है, जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। एक नवंबर के मौसम की बात करें तो आज यूपी के वाराणसी, प्रयागराज और मऊ जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 

सिक्किम में बर्फबारी का रेड अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ भारत-चीन सीमा के पास शुक्रवार को जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी की वजह से सिक्किम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सिक्किम के नाथुला, कुपुप व त्सोम्गो (चांगू) झील और उसके आसपास के इलाकों में बहुत भारी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सिक्किम में अगले 24 घंटों में मौसम और खराब होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल सिक्किम में कई इलाकों पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है और इसके अलावा पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। 

उत्तराखंड में ठंड

उत्तराखंड में 1 नवंबर को मौसम सामान्य रूप से साफ और ठंडा रहने की संभावना है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके अलावा दोपहर में हल्की धूप निकलेगी जिससे वातावरण सुहावना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी जैसे इलाकों में सुबह ठंड ज्यादा रहेगी, जबकि दिन में तापमान बढ़ भी सकता है। 

कई राज्यों में मोंथा का कहर

चक्रवाती तूफान मोंथा की बात करें तो यहां दक्षिण भारत समेत कई राज्य इसकी चपेट में आए हैं, जिससे लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में मोंथा के प्रभाव से भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। वहीं आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक मोंथा के कारण राज्य में बिजली के करीब 13 हजार खंभे, तीन हजार किलोमीटर कंडक्टर लाइन और तीन हजार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ओडिशा और बंगाल में भी मोंथा की वजह से भारी तबाही देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें- 

मोकामा हत्याकांड: दुलारचंद यादव के पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा, EC ने DGP से तलब की रिपोर्ट, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी, बिहार से आया फोन, भगवान राम पर भी अभद्र टिप्पणी की

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *