
मोहसिन नकवी
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान को हराकर जीता था। लेकिन जीत के बाद भी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को अभी तक नहीं मिल पाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उम्मीद है कि एशिया कप की ट्रॉफी एक या दो दिन में मुंबई स्थित उसके मुख्यालय पहुंच जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो BCCI इस मामले को आईसीसी के समक्ष चार नवंबर को उठाएगा।
BCCI सचिव ने दिया ट्रॉफी वापस लाने का भरोसा
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जिस तरह से एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है, उससे हम थोड़े नाखुश हैं। हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। लगभग 10 दिन पहले भी हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष को एक लेटर लिखा था लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। अब भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह ट्रॉफी मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रॉफी भारत वापस आएगी, बस समय सीमा तय नहीं है। पर एक दिन यह आएगी।
भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से किया था मना
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप की जीत के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, लेकिन नकवी अपने हाथों से ही ट्रॉफी देने पर अड़े रहे, फिर भी भारतीय टीम के प्लेयर्स नहीं माने। ऐसे में गुस्सा होकर नकवी वहां से चले गए और ट्रॉफी अपने साथ ले गए। बाद में ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि उन्होंने ट्रॉफी को ACC में कमरे में ताला लगवाकर रखवा दिया है। एशिया कप के दौरान भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच खूब तनाव देखने को मिला था। भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था और प्लेयर्स के बीच मैदान पर भी लड़ाई तक की नौबत आई थी।
अपने अड़ियल रुख पर कायम हैं नकवी
मोहसिन नकवी अभी भी इस पर अड़े हैं कि ट्रॉफी भारत को सौंपी जा सकती है लेकिन इसे वह स्वयं प्रदान करेंगे। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी वापस करने का अनुरोध किया है लेकिन नकवी कथित तौर पर अपने रुख पर कायम हैं और सुझाव दे रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में किसी कार्यक्रम में इसे व्यक्तिगत रूप से ले लें क्योंकि अभी तक कोई औपचारिक समाधान नहीं हुआ है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में रच दिया नया इतिहास
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का फिर से होगा आमना-सामना, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला
