क्रिकेट फैंस के लिए आई खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी को मिली अस्पताल से छुट्टी; BCCI ने दिया अपडेट


shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP
श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। बाद में आंतरिक रक्तस्राव का भी पता चला। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अय्यर को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की चोट की पहचान करके उनका एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद रक्तस्राव बंद हो गया और उनका उचित चिकित्सा उपचार किया गया है। अब उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आगे की जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे अय्यर

बीसीसीआई ने सिडनी में डॉक्टर कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने श्रेयस अय्यर का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया। अय्यर अभी आगे की जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे। सफर करने के लिए फिट होने पर वह भारत लौटेंगे।

एलेक्स कैरी का कैच लेते समय लगी थी चोट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बड़ा स्ट्रोक लगाया। इस गेंद को मुस्तैदी से फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने दौड़कर पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान वह गिर पड़े। फिर भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। बाद में वह दर्द से भी कराहते हुए दिखाई दिए। तब वह कूल्हे को पकड़े हुए नजर आए थे। फिर वह ग्राउंड से बाहर चले गए और उनकी जगह फील्डिंग करने यशस्वी जायसवाल मैदान में उतरे थे। बाद में अय्यर की चोट में आंतरिक रक्तस्राव का पता चला और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। 

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 73 वनडे मैचों में कुल 2917 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और 61 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज के प्लेयर ने हैट्रिक लेकर जिताई 3-0 से सीरीज, विरोधी टीम का कर डाला सूपड़ा साफ

IND-W vs SA-W Final के लिए ICC ने किया बड़ा ऐलान, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *