
सुभाष नगर इलाके में लगी आग।
नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के सुभाष नगर इलाके से सामने आई है। यहां सुभाष नगर इलाके में आज सुबह-सुबह एक घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है…
