बिहार चुनाव: ‘रंगदारी’, ‘जंगलराज’ और ‘दादागीरी’, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने समझाया ‘राजद’ का मतलब


jp NADDA- India TV Hindi
Image Source : X@BJP4INDIA
जेपी नड्डा, अध्यक्ष बीजेपी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। इस दौरान सभी सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि राजद का मतलब है-‘रंगदारी’, ‘जंगलराज’ और ‘दादागीरी’। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अगर सत्ता में आया तो वह बिहार में एक बार फिर ‘‘जंगलराज’’ लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि राजद द्वारा दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे को उम्मीदवार बनाना इसका स्पष्ट संकेत है।

वर्चुअल माध्यम से संबोधन

खराब मौसम के कारण सीवान नहीं पहुंच पाने पर नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘राजद शासनकाल में बिहार ने ‘जंगलराज’ देखा था। उस समय राज्य में अराजकता फैली हुई थी। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी और अपहरण एक उद्योग बन गया था, जिसका सौदा तत्कालीन मुख्यमंत्री के आवास पर तय होता था।’’ 

सीवान ने शहाबुद्दीन का आतंक झेला 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सीवान ने शहाबुद्दीन का आतंक झेला है और अब राजद ने विधानसभा चुनाव में उसके बेटे को टिकट देकर एक बार फिर वही भयावह दौर लौटाने का संकेत दिया है। लालू प्रसाद की पार्टी बिहार में जंगलराज वापस लाना चाहती है।’’ राजद ने सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

राजद को वोट नहीं देने की अपील

नड्डा ने कहा, ‘‘राजद का मतलब है – ‘रंगदारी’, ‘जंगलराज’ और ‘दादागीरी’।’’ उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘राजद को वोट न दें, क्योंकि उसके तमाम नेता लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती सभी जमानत पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। नड्डा ने कहा, ‘‘बिहार निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मैं राज्य की जनता से आग्रह करता हूं कि केवल राजग को ही वोट दें ताकि यह विकास यात्रा जारी रह सके।’(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *