
शबाना अजमी।
एक्ट्रेस शबाना आजमी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत झलकियां शेयर करती रहती हैं। शबाना इन हाउस पार्टीज की भी शौकीन हैं और यही वजह है कि उनकी पार्टीज के काफी चर्चे होते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। इस वीडियो में उनके मस्ती भरे और चुलबुले अंदाज की झलक देखने को मिल रही है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद कह रहे हैं कि वो 75 की उम्र में भी जवानों जैसा जज्बा रखती हैं।
शबाना ने किया जमकर डांस
अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना और बेहद मजेदार वीडियो साझा किया, जिसने उनके प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। इस वीडियो में शबाना शम्मी कपूर के मशहूर गीत ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेराट पर थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह वीडियो साल 2018 में उनके जन्मदिन के मौके पर रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में शबाना अपने घर पर सिर पर फूलदान रखकर बड़े उत्साह के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। वह खुद भी गाना गा रही हैं, जबकि उनके आस-पास मौजूद लोग तालियां बजा रहे हैं और हंसी से माहौल खुशनुमा बना रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
वीडियो खींच रहा सितारों का ध्यान
इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह वीडियो मेरे फोन में अचानक मिला। इसने मुझे 2018 के जन्मदिन की याद दिला दी! लगता है, मेरी ‘गंभीर अभिनेत्री’ वाली इमेज अब खत्म हो गई।’ वीडियो पर उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के कलाकारों ने प्यारी प्रतिक्रियाएं दीं। अभिनेत्री संध्या मृदुल ने लिखा, ‘आपाआआ… मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने यह रूप पहले ही देख लिया था, जब मैं शबाना आजमी से बहुत डरती थी।’ उर्मिला मातोंडकर ने टिप्पणी की, ‘उफ्फ… ये तो डांसिंग दिवा हैं!’ वहीं अदिति राव हैदरी ने लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार किया।
फैंस हुए एक्ट्रेस के चंचल अवतार पर फिदा
फैंस ने भी शबाना के इस चंचल रूप की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘हमें वो महिलाएं बहुत पसंद हैं जो खुलकर जीती हैं! खुशी है कि आप उनमें से एक हैं।’ एक अन्य ने टिप्पणी की, ‘जीवन में संतुलन ही सब कुछ है, गंभीर, संवेदनशील, करुणामयी और चंचल। आप वास्तव में प्रेरणादायक हैं।’ किसी और ने लिखा, ‘आप हमेशा से एक गंभीर अभिनेत्री रही हैं, लेकिन अब आपके व्यक्तित्व में मस्ती का रंग भी जुड़ गया है।’ गौरतलब है कि यह गाना ‘तीसरी मंजिल’ फिल्म का है, जिसमें शम्मी कपूर और आशा पारेख नजर आए थे। गीत को आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी।
इस फिल्म में नजर आएंगी शबाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी को हाल ही में नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था। वह अब सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण आमिर खान की कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस कर रही है। फिल्म में प्रीति जिंटा और अली फजल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती हैं अल्लू अर्जुन की नई नवेली भाभी, लाइमलाइट से रहती हैं दूर
