
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवबंर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बनाई है। अब खिताबी मुकाबल के लिए आईसीसी ने अंपायर्स का ऐलान किया है।
शेरिडन और विलियम्स होंगी मैदानी अंपायर
फाइनल मुकाबले के लिए एलोइस शेरिडन और जैकलीन विलियम्स मैदानी अंपायर होंगी। शेरिडन और विलियम्स की जोड़ी ने हाल ही में सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी। उनके साथ अंपायरिंग टीम में सू रेडफर्न थर्ड अंपायर, निमाली परेरा फोर्थ अंपायर और मिशेल परेरा मैच रेफरी की भूमिका में हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रुप स्टेज में भी एक मैच हुआ था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसमें विलियम्स ने भी अंपायरिंग की थी।
फाइनल मैच के लिए जानकारी:
- टीमें: भारत और दक्षिण अफ्रीका
- स्थान और समय: नवी मुंबई, रविवार, 2 नवंबर 2025
- मैदानी अंपायर: एलोइस शेरिडन और जैकलीन विलियम्स
- थर्ड अंपायर: सू रेडफर्न
- फोर्थ अंपायर: निमाली परेरा
- मैच रेफरी: मिशेल परेरा
दोनों टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका
भारतीय टीम ने तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार फाइनल में पहुंची है। लेकिन दोनों टीमों में से अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में खिताब कोई भी टीम जीते, दुनिया को नया चैंपियन मिलना तय है और इतिहास रचा जाना तय है।
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज के शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। जेमिमा ने 127 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 89 रन निकले। वहीं साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया था। अफ्रीकी टीम के लिए लौरा वोल्वार्ट ने शतक लगाया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 में भारत ने बाजी मारी है और 13 में अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस तरह से भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है।
यह भी पढ़ें:
‘एक-दो दिन में भारत पहुंचेगी एशिया कप की ट्रॉफी’, वरना BCCI उठाएगा ये बड़ा कदम
बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में रच दिया नया इतिहास
