Jio का 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे अफोर्डेबल प्लान, कम खर्च में मिल रहा बहुत कुछ


Jio 84 Days recharge plan, Jio- India TV Hindi
Image Source : JIO
जियो का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी के पास अपने 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं। जियो के पास एक ऐसा ही अफोर्डेबल प्लान है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा समेत कई बेनिफिट्स के साथ आता है। पिछले साल जुलाई में सभी निजी कंपनियों ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए थे। जियो ने अपने लगभग सभी प्लान रिवाइज किए थे लेकिन इसके बावजूद कंपनी के पास कई अफोर्डेबल प्लान मौजूद हैं।

जियो का 84 दिन वाला प्लान

Jio ने अपने वेबसाइट पर इस प्रीपेड प्लान को अफोर्डेबल पैक्स के साथ लिस्ट किया है। जियो का यह 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान 799 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जाता है। डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा यूजर्स को JioTV और JioAICloud का भी एक्सेस मिलेगा।

Jio, Jio Recharge plan, Reliance Jio

Image Source : JIO

जियो 799 रुपये वाला प्लान

अफोर्डेबल पैक्स की लिस्ट में कंपनी के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाला भी एक प्लान लिस्ट है। इस प्लान के लिए यूजर्स को महज 189 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जियो के इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भी यूजर्सको पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS और कुल 2GB डेटा ऑफर किया जाता है।

बिना डेटा वाले प्लान

TRAI के रेकोमेंडेशन के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने फीचर फोन यूजर्स के अफोर्डेबल प्लान साल की शुरुआत में उतारे थे। इन प्लान में यूजर्स को केवल कॉलिंग और SMS का लाभ मिलता है। जियो के पास भी ऐसे दो प्लान हैं जिनमें 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। कंपनी के 448 और 1748 रुपये वाले प्लान में क्रमशः ये बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें –

Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Emotes, Pets और Vouchers





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *