
एलन मस्क
WhatsApp Vs Xchat: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगभग हर दूसरे दिन कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने कुछ महीनों पहले WhatsApp को टक्कर देने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म XChat को लॉन्च करने की प्लानिंग का एलान किया था। हालांकि अभी इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन अब एक पॉडकास्ट में एलन मस्क ने इसके बारे में कुछ और जानकारी साझा की हैं।
लेटेस्ट पॉडकास्ट में एलन मस्क ने किया XChat का जिक्र
XChat जिसका सीधा मुकाबला WhatsApp के साथ होगा, सोशल मीडिया की दुनिया में ताजा एंट्री करके खलबली मचाने आएगा और अब इसके कुछ फीचर्स मस्क के पॉडकास्ट के जरिए सामने आए हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसके लिए मस्क का दावा है कि ये यूजर्स की प्राइवेसी के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। Joe Rogan के साथ एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में एलन मस्क ने इन सब बातों का जिक्र किया है और कहा है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के डेटा को सेफ नहीं रखता और उसे शेयर कर देता है जबकि XChat में ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला है। ये ऐप इतनी सुरक्षित होगी कि चाहे कोई मेरे सिर पर बंदूक रख दे तो भी मैं आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता हूं।
एलन मस्क ने XChat की क्या खूबियां बताई हैं-
एलन मस्क ने ये भी बताया कि नया मैसेजिंग ऐप XChat बिटकॉइन से प्रेरित होगा और इसमें क्रिप्टो सिस्टम की तरह पीयर-टू-पीयर एन्क्रिप्शन होगा। इसमें जीरो ऐड्स के साथ जीरो डेटा प्रूफिंग भी होगी. यूजर्स पूरी तरह अपना डेटा सीक्रेट तरीके से शेयर कर पाएंगे और वीडियो-ऑडियो कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसमें जीरो एडवर्टाइजिंग होगी और इसपर जासूसी करना असंभव है। एलन मस्क के मुताबिक ये ही केवल एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा जहां पर आपकी प्राइवेसी का आदर किया जाएगा। XChat में कोई डेटा शेयरिंग नहीं की जाएगी और यूजर्स की प्राईवेसी को सबसे ऊपर रखा जाएगा.
WhatsApp से कैसे अलग होगा XChat
व्हाट्सऐप में ये कमी है कि आप जो टेक्स्ट कर रहे हैं उसके आधार पर ये तय किया जाता है कि आपको कौन से ऐड दिखाए जाएं जिससे आपके मैसेज की सिक्योरिटी के साथ बड़ा कॉम्प्रोमाइज होता है लेकिन XChat में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। XChat में कोई थर्ड-पार्टी डिपेंडेंसी नहीं होगी और यहां तक कि एक्स भी उनको एक्सेस नहीं कर पाएगा। ये ऐप चंद महीनों में लॉन्च होने वाली है और ये X के सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड होगी।
यह भी पढ़ें
iPhone 18 Pro के कलर्स को लेकर लीक हुई ये बात, जानें कौन से नए रंगों से सजा होगा लेटेस्ट आईफोन
