
अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी का मौका मिला। भारत की तरफ से इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है।
अर्शदीप इस मामले में बन गए नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह बन गए हैं। उन्होंने वहां अब तक 7 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रविचंद्रन आश्विन का नाम है। अश्विन ने 11 पारियों में 11 विकेट हासिल किए थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में 9 पारियों में 11 विकेट निकाले हैं। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह 8 पारियों में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। तीसरे टी-20 में 3 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह अब टॉप पर पहुंच गए हैं।
इन तीन प्लेयर्स को अर्शदीप सिंह ने भेजा पवेलियन
तीसरे टी-20 में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 8.80 की रही। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को सिर्फ 6 रन बनाने के बाद पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 7 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे जोश इंग्लिश को अपना शिकार बनाया। मार्कस स्टोइनिस के रूप में अर्शदीप ने अपना तीसरा विकेट लिया। स्टोइनिस ने मैच में 39 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली।
टी-20 इंटरनेशनल में कैसा रहा है अर्शदीप का प्रदर्शन
अर्शदीप ने साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में 66 टी-20 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 18.55 की औसत के साथ 104 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप इस दौरान 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है। अब वह बचे हुए दो टी-20 मैचों में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने 7 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बन गए इस मामले में नंबर-1 भारतीय खिलाड़ी
