इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम Lite के बीच के फर्क जानकर चौंकेंगे, एक जैसे पर कैसे हैं जुदा-समझें


Instagram- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
इंस्टाग्राम

Instagram vs Instagram Lite: आजकल का युवावर्ग या टीनएजर वर्ग खासकर Zen z तो इंस्टाग्राम ऐप पर काफी एक्टिव है और इस पर अच्छी खासी संख्या में रील्स, वीडियो, फोटो अपलोड करने में लगे रहते हैं। हालांकि इंस्टाग्राम के साथ एक और ऑप्शन उनको इंस्टाग्राम Lite का भी मिलता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम Lite दोनों में क्या फर्क है या क्या कभी आपने दोनों को अलग-अलग तरीके से चलाकर देखा है? अगर आपको इसके बारे में जानकारी लेनी है तो आप यहां ले सकते हैं-

मुख्य इंस्टाग्राम ऐप और इंस्टाग्राम Lite में फर्क

मुख्य इंस्टाग्राम ऐप और इंस्टाग्राम Lite में सबसे बड़ा फर्क इसके साइज का है। मुख्य इंस्टाग्राम ऐप साइज में हैवी है और IOS पर ये 400 MB का डेटा लेती है और एंड्रॉइड पर 100 MB का डेटा लेती है। साल 2020 में मेटा ने इंस्टाग्राम Lite ऐप को लॉन्च किया जिसका मकसद था कि मेन इंस्टाग्राम ऐप से थोड़ी हल्की, रीसोर्स फ्रेंडली ऑल्टरनेटिव यूजर्स के सामने रखा जाए जिससे कि उनके पास इंस्टाग्राम के सारे फीचर्स यूज करने का ऑप्शन हो लेकिन थोड़े कम डेटा पर यूज हो सके। गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम Lite 3.2 MB के साइज के साथ लिस्टेड है जबकि इंस्टाग्राम एप के लिए गूगल प्ले स्टोर पर 102 MB के साइज के साथ एंड्रॉइड पर डेटा लगता है। आईओएस पर इंस्टाग्राम Lite अवेलेबल नहीं है।

इंस्टाग्राम Lite वर्जन 170 देशों में मौजूद

इंस्टाग्राम Lite वर्जन 170 देशों में मौजूद है और ये खासकर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जिनका इंटरनेट स्लो चलता है या जिनका नेट कनेक्शन अस्थिर होता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम Lite केवल एंड्रॉइड पर मौजूद है और ये भी इसलिए क्योंकि इसमें छोटा फाइल साइज लगता है, इसके सहयोगी इंस्टाग्राम के बड़े साइज के चलते जो काम यूजर्स वहां नहीं कर पाते थे, वो अब स्लो नेट कनेक्शन में भी इंस्टाग्राम Lite पर हो जाते हैं, जैसे कि यूजर्स को फोटोज़ और वीडियोज शेयर करने की सुविधा मिलती है लेकिन कुछ फीचर्स की कमी वहां रहती है। जैसे-

इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम लाइट के मुख्य फर्क

इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो शेयर करने के अलावा छोटी अवधि से लेकर लंबी अवधि तक के वीडियो शेयर कर पाते हैं। यहां तक कि इंस्टाग्राम पर यूजर्स स्टोरीज और पोस्ट शेयर कर सकते हैं जो कि 24 घंटे के बाद डिसअपीयर हो जाते हैं। स्टोरीज होम पेज पर लगती हैं जबकि पोस्ट मैसेज टैब पर लगते हैं। यूजर्स अपने करीबी दोस्तों की लिस्ट भी बना सकते हैं और उनके साथ स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, जो केवल उनके लिए एक्सक्लूसिव हों। इसके अलावा अपने फॉलोवर्स के साथ इंटरेक्ट करने के लिए यूजर्स लाइव भी जा सकते हैं।

इनमें से कई फीचर्स इंस्टाग्राम Lite पर भी मौजूद हैं लेकिन कुछ फीचर्स अवेलेबल नहीं हैं जैसे कि इंस्टाग्राम लाइव करना इस पर मुमकिन नहीं है। इसके अलावा इसमें कुछ IGTV एक्सपीरिएंस का भी विकल्प होता है जिसके चलते व्यूअर्स के लिए वीडियो और लंबे समय के कंटेट पोस्टिंग पर कुछ रेस्ट्रिक्शंस लागू होते हैं। जिन लोगों के पास बेहद धीमी गति वाला इंटरनेट कनेक्शन होता है वो इंस्टाग्राम लाइट का यूज कर सकते हैं और इंस्टाग्राम जैसा ही यूजर एक्सपीरिएंस का फायदा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

iPhone 16 Plus पर 25,0000 रुपये तक की भारी छूट, ये अच्छा ऑफर मिल रहा यहां





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *