
आमिर खान और शाहरुख खान।
शाहरुख खान आज बॉलीवुड के किंग माने जाते हैं। उन्होंने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है। लगातार सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है। कम उम्र में ही उन्होंने अपने दोनों माता-पिता को खो दिया था, लेकिन अपने दम पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई। बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख किसी साधारण परिवार से नहीं आते और उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान एक बेहद शिक्षित और प्रभावशाली व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की आजादी के बाद राजनीति में भी कदम रखा था। जी हां, वो चुनाव भी लड़ चुके थे।
कहां से लड़ा था चुनाव?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान ने साल 1957 में गुड़गांव लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ यह चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। दिलचस्प बात यह रही कि उन्हें इस चुनाव में एक भी वोट नहीं मिला। उस समय केवल दो उम्मीदवारों कांग्रेस के मौलाना अबुल कलाम आजाद और भारतीय जनसंघ के मूलचंद को ही वोट मिले थे। अबुल कलाम आजाद को उस चुनाव में 191221 वोट, जबकि मूलचंद को 95553 वोट मिले थे। यह माना जाता है कि यह भारत के चुनावी इतिहास का एक अनोखा किस्सा है, जिसमें किसी उम्मीदवार को शून्य वोट मिले।
आमिर खान से जुड़ा दिलचस्प कनेक्शन
इस पूरे मामले में आमिर खान का नाम भी इसलिए जुड़ा क्योंकि अबुल कलाम आजाद, रिश्ते में आमिर खान के परदादा लगते हैं। दरअसल, आमिर खान की दादी मौलाना अबुल कलाम आजाद की भतीजी थीं। इस तरह से दोनों परिवारों का एक ऐतिहासिक राजनीतिक जुड़ाव निकलता है।
रेडिट पर चर्चा और राइवलरी
जब यह पुरानी कहानी हाल ही में रेडिट पर चर्चा में आई तो लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शाहरुख खान और आमिर खान की राइवलरी उनके जन्म से पहले ही शुरू हो गई थी। कुछ यूजर्स ने लिखा कि शायद यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते। हालांकि, अब दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते काफी बेहतर हैं। एक समय ऐसा था जब आमिर ने मजाक में कहा था कि वह अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रखेंगे, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है। बताया जाता है कि सलमान खान ने दोनों के बीच रिश्ते सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई। हाल ही में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में तीनों स्टार्स एक साथ मंच साझा करते नजर आए थे और इसके बाद कई मौकों पर उन्हें साथ देखा गया।

शाहरुख खान के पिता को लेकर हुई चर्चा।
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में देखा गया था। उससे पहले उन्होंने 2023 में ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जो उनके करियर के सबसे सफल सालों में से एक रहा। साल 2024-2025 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन अब वह ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं। इस फिल्म से भी लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की पहली झलक आई सामने, फराह खान ने किया खास पोस्ट, बोलीं- तुम और 100 साल…
