
सिद्धार्थ आनंद
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का पहला लुक रिलीज कर दिया है। अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की है। सिद्धार्थ आनंद बॉलीवड को वो डायरेक्टर हैं जो असल में एक्शन फिल्मों के किंग हैं और अब तक धमाकेदार कहानियां पर्दे पर पेश कर चुके हैं। बीते कुछ सालों से पर्दे पर सिद्धार्थ ने ऐसा एक्शन दिखाया कि बॉक्स ऑफिस बोल उठा। ऋतिक रोशन के साथ भी सुपरहिट एक्शन फिल्म देने वाले सिद्धार्थ अब शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘किंग’ में गर्दा उड़ाने वाले हैं। इस फिल्म से भी सुपरहिट होने की उम्मीद की जा रही है और फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। आज शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर जानते हैं उस डायरेक्टर की कहानी जो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण समेत तमाम सुपरस्टार्स के चहेते हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान जब फ्लॉप्स की समस्या से जूझ रहे थे और विरोध का पूरा तूफान उनके दर पर खड़ा था तो फिल्म पठान के जरिए उनकी सुपरहिट वापसी कराने वाले डायरेक्टर भी सिद्धार्थ आनंद ही रहे थे।
फिल्मी परिवार में जन्मे सिद्धार्थ आनंद
सिद्धार्थ आनंद ने अब तक 8 फिल्में बनाई हैं और 9वीं की तैयारी कर रहे हैं। 31 जुलाई 1978 को सिद्धार्थ का जन्म बॉलीवुड के आनंद परिवार में हुआ था। सिद्धार्थ के दादा इंदर राज आनंद एक दिग्गज फिल्मी राइटर थे और 125 से ज्यादा फिल्में लिख चुके थे। इन फिल्मों में राज कपूर और वी शांताराम जैसे दिग्गजों ने भी काम किया था। सिद्धार्थ के चाचा टीनू आनंद जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं और पिता बिट्टू आनंद ने भी उनके बचपन के दोस्त ऋषि कपूर के साथ 2 फिल्में बनाई थीं। हालांकि ये दोनों फिल्में डूब गईं और सिद्धार्थ के पिता को काफी घाटा लगा था। इसके बाद बिट्टू आनंद ने साल 1988 में शहंशाह बनाई थी और काफी नुकसान हुआ था। इसी माहौल में बड़े हुए सिद्धार्थ ने भी अपने कॉलेज के दिनों में ही फिल्मों में काम करने का फैसला लिया। शुरू में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और आदित्य चोपड़ा के साथ लगे रहे।
पहली ही फिल्म ने बनाया सुपरस्टार
साल 2005 में सिद्धार्थ ने ‘सलाम नमस्ते’ फिल्म बनाई थी। सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और अरशद वारसी स्टारर ये फिल्म सुपरहिट रही थी और डेब्यू के साथ ही हिट डायरेक्टर बन गए। इसके बाद फिर सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2007 में ‘ता रा रम पम’ बनाई और रणबीर कपूर के साथ ‘बचना ये हसीनो’ भी बनाई थी। हालांकि ये फिल्में कुछ खास नहीं चलीं। साल 2010 में सिद्धार्थ ने अंजाना-अंजानी नाम की फिल्म बनाई और फ्लॉप रही। इसके बाद सिद्धार्थ ने एक्शन को अपना बड़ा हथियार बनाया और साल 2014 में फिल्म ‘बैंग बैंग’ बनाई। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने काम किया और लोगों ने इसे सुपरहिट बना दिया। इसके बाद सिद्धार्थ ने 5 साल बाद फिर से ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ बनाई थी और इस एक्शन फिल्म को भी लोगों ने खूब प्यार दिया।
शाहरुख खान की कराई थी सुपरहिट वापसी
साल 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद शाहरुख खान को कुछ साल तक बॉक्स ऑफिस पर काफी मुश्किलें देखनी पड़ी और उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि अब शाहरुख खान का स्टारडम खत्म हो गया है। लेकिन साल 2023 में फिल्म आती है ‘पठान’ और ये फिल्म कमाल का बिजनेस करते हुए सुपरहिट हो जाती है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया था। सिद्धार्थ ने ऋतिक के साथ फिल्म ‘फाइटर’ भी दी है जिसमें दीपिका पादुकोण भी थीं। अब सिद्धार्थ की डायरेक्टेड फिल्म ‘किंग’ अगले साल पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल हैं और आज जन्मदिन के दिन किंग की पहली झलक भी दिखा दी है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-सुष्मिता को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस, ग्लैमर और चकाचौंध से फेरा मुंह, लाइफ कोच बन चुनी नई राह
