ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार, सलीम शेख को दुबई से भारत ले आई मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल


Accused salman- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीओ नवनाथ ढ़वले ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। मुंबई पुलिस ने तीन अगस्त 2022 को गश्त के दौरान 28 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शफी शेख को 995 ग्राम एमडी मेफेड्रोन के साथ पकड़ा था। आरोपी मुंबई सेंट्रल से नागपाड़ा जाने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर, इलेक्ट्रिक पोल नंबर बी एलबी-5 के पास, नैथानी हाइट्स के सामने पकड़ा गया था।

पुलिस ने बेलासिस रोड, मुंबई सेंट्रल स्टेशन, मुंबई सेंट्रल थाने में मामला दर्ज किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि उसे यह ड्रग आरोपी सलमान सलीम शेख उर्फ शेरा ने सप्लाई की थी। वह विदेश (दुबई) में रहकर भारत में नशीली दवाओं के कारखाने चलाता है और नशीली दवाओं का निर्माण और बिक्री भी करता है।

ड्रग सिंडिकेट में चौथी गिरफ्तारी

इस मामले में, विदेश में रह रहे और भारत में ड्रग्स बनाने और बेचने वाले आरोपी सलमान सलीम शेख उर्फ शेरा को कुछ सप्ताह पहले यूएई में रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सहयोगी एजेंसियों के जरिए भारत लाया गया। इसी के साथ भारत में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट को इंटरनेशनल लेवल पर ऑपरेट करने वाले आरोपियों को भारत लाने में इस आरोपी को पड़कर अब कुल संख्या 4 हो गई है।

आरोपी पर दर्ज हैं छह मामले

पुलिस ने बताया कि देश में मैसूर ड्रग फैक्ट्री, तेलंगाना ड्रग फैक्ट्री अकोला ड्रग फैक्ट्री और इसके अलावा साल 2022 में मुंबई के घाटकोपर इलाके में जो ड्रग के सामने आया था उन सभी में सलमान की अहम भूमिका थी। आरोपी मुंबई के डोंगरी का रहने वाला है और पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। आरोपी पर पहले ही मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छह केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-

श्रीकाकुलम के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक, भगदड़ के बाद एक्शन में पुलिस

बेंगलुरु: तेज रफ्तार एंबुलेंस बनी काल, स्कूटर सवार पति-पत्नी को घसीटते हुए पुलिस चौकी में घुसी, कपल की मौके पर मौत

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *