
शाहरुख खान और फराह खान।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर के लिए ये जन्मदिन बेहद खास है। इस खास मौके पर अभिनेता ने अलीबाग स्थित अपने बंगले में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक निजी पार्टी का आयोजन किया। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने इस जश्न की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए किंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और इस पोस्ट पर शाहरुख खान के फैंस उन्हें बधाई देने लगे हैं।
फराह ने दिखाई पार्टी की तस्वीरें
फराह ने शाहरुख खान के साथ दो प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं। एक में वह उनसे गले मिलती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में उन्होंने उनके गाल पर एक प्यारी सी किस दी है। तस्वीरों के साथ फराह ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो किंग शाहरुख खान। अगले 100 साल तक यूं ही राज करते रहो।’ पार्टी में दोनों ने कैज़ुअल लुक अपनाया। शाहरुख ग्रे टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने सफेद टोपी के साथ पूरा किया। फराह गुलाबी टॉप और काले ट्राउजर में खूबसूरत दिखीं।
यहां देखें पोस्ट
फैंस ने बरसाया प्यार
फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया। किसी ने लिखा, ‘फराह, आप वाकई बहुत खास हैं,’ तो किसी ने कहा, ‘कितनी प्यारी तस्वीरें हैं!’ वहीं कुछ प्रशंसकों ने फराह से मजाकिया अंदाज में अनुरोध किया कि वह अपने अगले कुकिंग व्लॉग में शाहरुख को जरूर बुलाएं। इससे एक दिन पहले, फराह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह करण जौहर और नव्या नवेली नंदा के साथ अलीबाग के लिए नाव की सवारी करती नजर आईं। वीडियो में नव्या स्नैक्स से भरी एक टोकरी थामे दिखीं, जिसे फराह ने मजाक में ब्रिजर्टन पिकनिक कहा।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जयदीप अहलावत और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। खबरों के अनुसार रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा होंगे। ‘किंग’ फिलहाल अभी बन रही है और इसके 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। फिलहाल इसको लेकर अभी भी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई हैं। आखिरी बार एक्टर ‘डंकी’ में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: सिर पर गुलदस्ता रखकर झूमीं 75 साल की हसीना, पार्टी में दिखा अतरंगी अवतार
ऐश्वर्या राय के हाथों में हमेशा होती है एक खास अंगूठी, जिंदगी के अहम हिस्से से जुड़ा है कनेक्शन
