‘हमारी सरकार बनी तो जिन भाई-बहनों की नहीं हो रही शादी, उनका हो जाएगा विवाह’, चुनावी रैली में बोले तेजस्वी यादव-VIDEO


महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को लालगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया। कॉमर्स कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यहां अजीबोगरीब बयान दिया है। जनता के बीच चुनावी प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो जिन भाई बहनों की शादी नहीं हो रही है। उनकी शादी भी हो जाएगी, घर में खुशहाली हो जाएगी और बाल-बच्चा भी हो जाएगा।’

मैं जो कहता हूं उसे पूरा करके दिखाता हूं- तेजस्वी

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘बिहार को अब यह तय करना है कि इसे कोई बाहरी चलाएगा या बिहार का लाल चलाएगा। मुझे सिर्फ एक मौका दीजिए, मैं जो कहता हूं उसे पूरा करके दिखाता हूं। जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।’

20 साल की सरकार में वैश्य समाज पर हुआ हमला

चुनावी मंच से तेजस्वी यादव ने नीतीश–भाजपा गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 20 साल की सरकार में वैश्य समाज पर जितना हमला हुआ और जितनी हत्याएं हुईं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।

मुन्ना शुक्ला को साजिश के तहत भेजा गया जेल

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने जब शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा के लोगों ने उन्हें साजिश के तहत फंसाकर जेल भेज दिया।’ 

हमारे चाचा अब अचेत अवस्था में- तेजस्वी यादव

सभा में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी हर साल एक करोड़ नौकरियों की बात करते हैं, लेकिन बताएं कि 11 साल में कितने लोगों को नौकरी दी? हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अब अचेत अवस्था में हैं, भाजपा वालों ने उन्हें हाइजैक कर लिया है।’

रिपोर्ट- राजा बाबू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *