LinkedIn पर है अकाउंट तो आपका डेटा होगा AI के लिए यूज, जानें क्या है बचने का तरीका


Linkedin- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
लिंक्डइन

LinkedIn News: लिंक्डइन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. लिंक्डइन सोमवार 3 नवंबर से अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए यूजर्स का डेटा इकट्ठा करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली इस प्रोफेशनल नेटवर्क जाएंट ने अपनी टर्म्स ऑफ सर्विसेज को अपडेट करने का ऐलान किया है।

लिंक्डइन करेगी यूजर्स डेटा का इस्तेमाल

इसके तहत कंपनी ने अपने मेंबर्स का डेटा यूज करने का प्लान सामने रखा है। इसमें ना केवल यूजर्स के प्रोफाइल डिटेल्स औप पब्लिक पोस्ट्स होंगे बल्कि प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद एआई पावर्ड फीचर्स के लिए भी यूजर्स डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात ये है कि ये डेटा माइक्रोसॉफ्ट और इससे मान्यता मिली हुई कंपनियों के साथ भी शेयर किया जा सकता है। इसके जरिए कंपनियां अपने टारगेट एडवरटाइजिंग के लक्ष्य को भी पूरा करने की कोशिश करेंगी। हालांकि एक राहत की बात है कि प्राइवेट या निजी मैसेज को एआई ट्रेनिंग के लिए एक्सेस नहीं किया जाएगा यानी उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।

लिंक्डइन ने किया है ऐलान

लिंक्डइन ने अपने सर्विस पेज पर लिखा है- ” 3 नवंबर 2025 से हम कुछ रीजन के यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल कंटेंट-जनरेटिंग AI मॉडल्स को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू करेंगे, जो आपके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा और हमारे यूजर्स को भी अवसरों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा। इसमें आपकी प्रोफाइल से जुड़ी डिटेल्स और लिंक्डइन पर आपके पोस्ट की गई पब्लिक कंटेट जैसे डेटा शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसमें आपके प्राइवेट मैसेज शामिल नहीं हैं।

किन-किन ऐरिया में होना है यूजर्स का डेटा यूज

यूरोपियन यूनियन (EU) यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया (EEA) स्विट्जरलैंड, कनाडा और हॉन्गकॉन्ग के यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल इसमें किया जाएगा.

क्या भारत के यूजर्स का डेटा भी होना है यूज?

भारत जैसे देशों में भी लिंक्डइन प्रोफाइल डिफॉल्ट तरीके से एआई ट्रेनिंग डेटा पूल में शामिल होते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि जिन्होंने इसको सेटिंग्स में जाकर ऑप्ट-आउट नहीं किया हुआ है या रेलिवेंट डेटा शेयरिंग को डिसेबल्ड नहीं किया है, उनका डेटा शेयर करने का हक लिंक्डइन के पास है.

इस तरह कर सकते हैं जेनरेटिव एआई ट्रेनिंग से ऑप्ट आउट

अपने लिंक्डइन अकाउंट में लॉग इन करें।

लिंक्डइन होमपेज के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

ड्रॉपडाउन मेनू से, ‘सेटिंग्स और प्राइवेसी’ चुनें।

सेटिंग्स मेनू में बाईं ओर ‘डेटा प्राइवेसी’ सेक्शन देखें।

डेटा प्राइवेसी के अंतर्गत, ‘डेटा फॉर जनरेटिव एआई इंप्रूवमेंट’ ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

आपको ‘Use my data for training content creation AI models’ लेबल वाला एक टॉगल स्विच दिखाई देगा।

इस टॉगल को स्विच ऑफ कर दें जिससे कि आप लिंक्डइन को अपने डेटा का इस्तेमाल एआई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए मंजूरी नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Apple Watch अब जान भी बचाएगी, यूजर्स को देगी हाईपरटेंशन का अलर्ट, टिम कुक ने बताई ये खास बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *