
अमाल मलिक और मालती चाहर का क्या है रिश्ता?
बिग बॉस 19 में प्रतियोगियों के पुराने कनेक्शन सामने आने के साथ ही यह शो और भी रोमांचक होता जा रहा है। इस हफ्ते अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच तीखी बहस ने सबका ध्यान खींचा, जिससे सवाल उठने लगे कि क्या दोनों बिग बॉस के घर में आने से पहले एक-दूसरे को जानते थे। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मालती और अमाल अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
अमाल और मालती के बीच तीखी बहस
बिग बॉस सीजन 19 के एक हालिया क्लिप में अमाल मलिक घर में हुई एक बातचीत को लेकर मालती चाहर से भिड़ते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘मालती जी मंडली बिठाके फिर हमारी बातें कर रही हो?’ इसी बीच, तान्या मित्तल ने बीच में आकर सफाई दी, ‘एक बार मिला है 5 मिनट बस।’ अमाल ने जवाब दिया, ‘तू दुनिया को दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं?’ इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। मालती ने तुरंत जवाब दिया, ‘भाई, 4 गाने सुनाए उसने मुझे, जब 5 मिनट के लिए मिले थे?’
मालती और अमाल के रिश्ते पर उठे सवाल
प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि मालती, अमाल से फिर से भिड़ जाती है और उनके बयान पर सवाल उठाती है। उन्होंने कहा, ‘बोलूं क्या मैं पूरी कहानी? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले और हमारे बीच क्या हैं… ठीक है? अमाल तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है? मैं 2 मिनट में साबित कर सकती हूं?’ फिर वह गुस्से में यह कहते हुए चली गईं, ‘कैमरे में झूठ बोल रहा है बेवकूफ!’ उनकी इस तीखी के बाद प्रशंसकों के बीच उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
अमाल मलिक और मालती चाहर के रिश्ते का राज
बिग बॉस 19 का ये प्रोमो शेयर करते हुए, मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘फिर से टकराए अमाल और मालती! क्या झगड़ा घर में बनेगा हंगामा करने की वजह? देखिये #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।’ इस बार भी बिग बॉस सीजन 19 सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में अमाल मलिक और मालती चाहर के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा होने वाला है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों की पहली मुलाकात कब, कहां, कैसे और क्यों हुई।
ये भी पढे़ं-
‘धर्मेंद्र जी अब कैसे हैं?’, हेमा मालिनी ने पति की तबीयत पर दिया ये रिएक्शन
