पहली बार चुनाव प्रचार के लिए निकले लालू, जानिए दानापुर में तेजस्वी को लेकर क्या बोले?


Lalu Prasad- India TV Hindi
Image Source : ANI
लालू प्रसाद

दानापुर: बिहार में चुनाव हो और लालू कहीं नजर नहीं आएं.. यह बात पब्लिक के साथ ही महागठबंधन के नेताओं के भी खल रही थी। लेकिन लालू प्रसाद खराब स्वास्थ्य के बावजूद आज चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े। लालू प्रसाद ने आज दानापुर में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। 2025 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार प्रचार के लिए बाहर निकले हैं। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की जीत तय है। 14 नवंबर के बाद तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। चुनाव प्रचार अच्छा चल रहा है। महागठबंधन के नेता एकजुट होकर पूरा जोर लगा रहे हैं।

रथ में बैठकर निकले लालू, किया रोड शो

लालू ने दीघा और दानापुर विधानसभा रोड शो किया। वे एक रथ में बैठकर सड़क पर निकले। लालू, मीसा के पति शैलेश और दीघा की माले उम्मीदवार दिव्या गौतम (सुशांत राजपूत की ममेरी बहन) रथ में लालू के साथ मौजूद थीं। पीछे काफिले में दानापुर से RJD उम्मीदवार और जेल में बंद बाहुबली रीत लाल यादव की पत्नी भी साथ चल रही थीं। लालू यादव ने कहीं भी भाषण नहीं दिया। सिर्फ रथ उनका आगे बढ़ता जा रहा था। बड़ी तादाद में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। 

बता दें कि दानापुर विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी ने राम कृपाल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने जेल में बाहुबली रीतलाल यादव को टिकट दिया है। लालू प्रसाद रीतलाल यादव का प्रचार करने के लिए सड़कों पर उतरे। लालू के प्रचार में आने से बिहार का चुनाव दिलचस्प हो गया है। क्योंकि एनडीए की ओर से बड़े-बड़े नेता राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज

बता दें कि चुनाव की सरगर्मी से तपते बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा और कटिहार जिलों में जनसभाएं कीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सोनबरसा और लखीसराय में दो चुनावी सभाएं की। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने वैशाली में जनसभा की। शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में अमित शाह की सभा हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को पटना, सारण और मुजफ्फरपुर में चार जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पटना में भव्य रोड शो किया था और भोजपुर तथा नवादा में लगातार दो जनसभाओं को संबोधित किया था। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी। 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *