
रजनीकांत और विद्या बालन
जेलर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अगले साल रिलीज हो रही है। सुपरस्टार रजनीकांत 2023 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल में ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन की अपनी भूमिका दोहराएंगे, साथ ही योगी बाबू, राम्या कृष्णन और कन्नड़ स्टार शिवा राजकुमार भी वापसी करेंगे। नेल्सन दिलीपकुमार, जिन्हें केवल नेल्सन के नाम से जाना जाता है, ने पहले भाग का निर्देशन किया था और बहुप्रतीक्षित सीक्वल का भी निर्देशन कर रहे हैं। जेलर 2 के कलाकारों में एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरामुडु और मिथुन चक्रवर्ती नए कलाकार हैं। रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि विद्या बालन, जिन्होंने द डर्टी पिक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था, रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म से तमिल सिनेमा में भी अपनी शुरुआत करेंगी। इससे पहले, उन्होंने 2019 में आई कानूनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘नरकोंडा पारवाई’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, जो अमिताभ बच्चन की 2016 की हिंदी फिल्म ‘पिंक’ का आधिकारिक रीमेक है।
चेन्नई में चल रही शूटिंग
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो विद्या मिथुन चक्रवर्ती की सबसे बड़ी बेटी की भूमिका निभा रही हैं। मिथुन फिल्म में मुख्य खलनायक हैं और रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है और जनवरी तक पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। चेन्नई शेड्यूल पूरा करने के बाद, टीम अक्टूबर के अंत से शुरू होने वाले बाकी दो महीनों की शूटिंग के लिए गोवा जाएगी। पिछले महीने कुली स्टार ने फिल्म का केरल शेड्यूल पूरा करने के बाद, कई पपराज़ी ने उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
रजनीकांत ने तब कहा था कि जेलर 2 जून 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हालांकि, कई मीडिया पोर्टल्स ने दावा किया कि सुपरस्टार ने रिलीज की सही तारीख 12 जून, 2026 बताई थी। हालांकि, रजनीकांत की टीम के एक करीबी सूत्र ने इस बात से इनकार किया कि पेट्टा अभिनेता ने सीक्वल की रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। बता दें कि जेलर फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। अब एक बार फिर इस फिल्म का सीक्वल देखने को मिलने वाला है। रजनीकांत एक्शन के मोड में नजर आएंगे और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- फिल्म फेयर के बाद रवि किशन ने जीता बड़ा अवॉर्ड, छोटे से रोल में ही कर दिया था कमाल, खूब बटोरी तारीफें
BB 19: वीकेंड के वॉर में खूब तारीफें, भरपूर वोट के बाद भी घर से बाहर हुए प्रणीत मोरे, ये है असल कारण
