महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, बोले- ‘अनगिनत लड़कियों को निडर होकर…’


Rahul gandhi womens cricket world cup- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI
भारत की जीत पर राहुल गांधी का बयान।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हरा दिया और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम की इस जीत पर भारत समेत पूरी दुनिया से बधाई संदेश सामने आ रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है।

क्या बोले राहुल गांधी?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और इस जीत को एक प्रेरणा बताया। राहुल गांधी ने कहा- “यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।”

भारत ने 52 रन से जीता मैच

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम इस मैच में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।

किसने कितने रन बनाए?

भारत की जीत में योगदान देते हुए स्मृति मंधाना ने 58 गेंद में 45 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। जेमिमा 37 गेंद में 24 रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 गेंद में 20 रन बनाकर बोल्ड हुईं। अमनजोत ने 14 गेंद में 12 रन बनाए। ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 58 के स्कोर पर रन आउट हुईं। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम

‘यह जीत भविष्य के चैंपियंस को प्रेरणा देगी’, भारतीय महिला टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर गदगद हुए पीएम मोदी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *