
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल।
भारत ने कल रात महिला विश्व कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का पल रही। हर जीत टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा होती है, लेकिन इस बार उप कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। जब पूरा देश टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था, तभी संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल, जो जल्द ही स्मृति मंधाना से शादी करने वाले हैं ने अपनी होने वाली पत्नी को इस उपलब्धि पर खास अंदाज में बधाई दी।
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के लिए क्या किया?
महिला विश्व कप 2025 में स्मृति के दमदार प्रदर्शन के बाद पलाश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे ट्रॉफी थामे नजर आए। तस्वीर में उनके हाथ पर बना ‘SM18’ टैटू भी साफ दिखाई दे रहा था। यह टैटू स्मृति मंधाना के नाम, उनकी बर्थ डेट (18 जुलाई) और जर्सी नंबर को दर्शाता है। तस्वीर के साथ पलाश ने कैप्शन लिखा, ‘सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।’
यहां देखें पोस्ट
प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं
पलाश की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, ‘पुरुषों द्वारा अपनी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना सबसे खूबसूरत बात है।’ तो किसी ने कहा, ‘ट्रॉफी, टैटू और प्यार- परफेक्ट कॉम्बिनेशन।’ एक फैन ने तो मजाक में लिखा, ‘SM18 और वर्ल्ड कप, दोनों मिल गए। जिंदगी सेट है।’
शादी की तैयारियां
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी की चर्चा पिछले कुछ महीनों से जोरों पर है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। पलाश ने पहली बार अपने रिश्ते की पुष्टि इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान की थी। एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए पलाश ने मुस्कराते हुए कहा था, ‘वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। बस इतना ही कहना चाहता हूं, अब हेडलाइन मिल गई।’ हालांकि शादी की आधिकारिक तारीख और समारोह से जुड़ी अन्य जानकारियों का इंतजार अभी भी जारी है, लेकिन फैंस इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की प्रेम कहानी साल 2019 में शुरू हुई, जब उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करने के साथ-साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। पलाश ने अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने स्मृति को प्रपोज किया और उनके रिश्ते को 2024 में सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद से वे अक्सर एक-दूसरे के मैचों में साथ देखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 27 साल पहले छा गई थी कटीली मुस्कान वाली हसीना, काजोल पर पड़ी भारी, अब कहां है ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की उजाला
खुशी से फूले नहीं समा रहीं नीता अंबानी, हरमनप्रीत कौर को लगाया गले, सामने आया प्यारा वीडियो
