हैदराबाद में चल रहा था ‘चिरंजीवी ढाबा’, सुपरस्टार का नाम इस्तेमाल करने पर मिला नोटिस, मालिक ने दिया जवाब


chiranjeevi konidela- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@CHIRANJEEVIKONIDELA
चिरंजीवी

मेगास्टार चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बेहद जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर भी चिरंजीवी का तगड़ा फैन बेस है और सालों से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। चिरंजीवी अपने विचारों को लेकर हमेशा से ही बेबाक रहे हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। चिरंजीवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं, जो पर्सनालिटी राइट के तहत कोर्ट का रुख कर चुके हैं। इस बीच चिरंजीवी का एक फैन उनके नाम पर रेस्टोरेंट खोलने के चलते कानूनी मुश्किल में फंस गया है। मेगास्टार के एक फैन ने इसी साल अप्रैल में उनके नाम से हैदराबाद में रेस्टोरेंट खोला था। चिरंजीवी का नाम इस्तेमाल करने के चलते इस ढाबे के खिलाफ हाल ही में कानूनी नोटिस जारी किया गया है, जिसे लेकर अब ढाबे के मालिक ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

रेस्टोरेंट के मालिक को लीगल नोटिस

चिरंजीवी के नाम पर रेस्टोरेंट खोलने के चलते मिले नोटिस की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो रेस्टोरेंट के मालिक ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दे दी। इसी के साथ उसने ये भी बताया कि आखिर उन्हें ये कानूनी नोटिस क्यों मिला है और अब इस मामले की क्या स्थिति है। रेस्टोरेंट के मालिक रवि ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

हैदराबाद के सिविल कोर्ट से आदेश पारित

रवि ने सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में बताया कि हैदराबाद के सिविल कोर्ट से ये आदेश पारित किया गया है। रवि ने बताया कि उन्हें ये नोटिस चिरंजीवी के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के तहत उन्हें ये नोटिस मिला है। उन्होंने बताया कि वह चिरंजीवी के बहुत बड़े फैन हैं और इसीलिए उन्होंने उनके सम्मान में ये रेस्टोरेंट खोला था। रवि के अनुसार, उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए चिरंजीवी की टीम से संपर्क किया, जिसके बाद सुपरस्टार ने उन्हें रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति दे दी है।

लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

वीडियो शेयर करते हुए रवि ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया है, जिसमें उसने लिखा- ‘ये चिरंजीवी ढाबा को लेकर जनता और चिरंजीवी के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर फैली अटकलों और भ्रम को दूर करने के लिए है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, हैदराबाद सिविल कोर्ट ने चिरंजीवी के नाम और छवि के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले लगभग 50-60 प्रतिष्ठानों को भेजे गए नोटिसों में से एक हमें भी मिला है, जिसके बाद हमने उनकी टीम से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें सब कुछ समझाया। यह समझने के बाद कि हमारे इरादे सच्चे और सम्मानजनक हैं, चिरंजीवी गरु ने विनम्रतापूर्वक हमें अपना रेस्टोरेंट पहले की तरह चलाने की अनुमति दे दी।’

चिरंजीवी की फोटो-नाम इस्तेमाल करने पर रोक

बता दें, चिरंजीवी ने पिछले दिनों पर्सनालिटी राइट के तहत शिकायत की थी कि उनकी तस्वीरों और नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है और कंटेंट बनाया जा रहा है। इसके बाद हैदराबाद अदालत ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब उनकी यानी चिरंजीवी की अनुमति के बिन उनका नाम, तस्वीर या आवाज अनाधिकृत उपयोग नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः महिला विश्व कप 2025 में जीती भारतीय टीम, बॉलीवुड सितारों ने मनाया जश्न, अमिताभ बच्चन से अनुष्का तक ने दी बधाई

इंडियन वुमन क्रिकेट टीम ने जीता पहला वर्ल्ड कप, खुशी से चहकीं नीता अंबानी, बनीं ऐतिहासिक लम्हे की साक्षी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *