
पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना और पलक मुच्छल।
संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस कपल ने जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और अपनी पांचवीं एनिवर्सरी एक खूबसूरत केक पोस्ट के साथ मनाई थी। हाल ही में पलाश ने पुष्टि की कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच शादी की खबरों को लेकर उत्साह बढ़ गया है। अब उनकी बहन और प्रसिद्ध गायिका पलक मुच्छल ने भी संकेत दिया है कि यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है, हालांकि उन्होंने तारीखों या योजनाओं के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया। इसी बीच पलक की भी काफी चर्चा हो रही है और लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि वो आखिर कौन हैं।
‘वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त जैसी हैं’
शुभंकर मिश्रा से बातचीत के दौरान स्मृति मंधाना के साथ अपने रिश्ते पर पलक ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्मृति मंधाना के साथ मेरा रिश्ता मेरे जीवन के सबसे खास रिश्तों में से एक है। वह एक अद्भुत इंसान हैं। हम बहुत करीब हैं। हमारे बीच बहनों जैसा रिश्ता नहीं है, लेकिन मैं उन पर बेहद गर्व करती हूं, एक व्यक्ति, एक महिला और एक कलाकार के रूप में। उन्होंने बहुत कम समय में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी प्रतिभा सच्ची है, मेहनत से निखरी हुई है। वह अपने क्षेत्र में शानदार हैं, परिवार को प्राथमिकता देती हैं और बहुत मूल्यों वाली इंसान हैं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।’
यहां देखें पोस्ट
कौन हैं पलक मुच्छल?
पलक मुच्छल अपनी भावपूर्ण आवाज और संवेदनशील स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। ‘आशिकी 2’ के ‘तुम ही हो’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के ‘कौन तुझे’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे सुपरहिट गीतों के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। संगीत के अलावा पलक अपने पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन के माध्यम से सोशल वर्क की दुनिया में भी सक्रिय हैं, उनके प्रयासों से अब तक जरूरतमंद बच्चों के लिए 3000 से अधिक हार्ट सर्जरी कराई जा चुकी हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी पलक बचपन से ही संगीत की दुनिया में सक्रिय रही हैं। उनकी कला और करुणा का संगम उन्हें भारत की सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में शामिल करता है।
कौन हैं पलक के पति?
पुलक मुच्छल की शादी जाने माने कंपोजर मिथुन से हुई है। दोनों की शादी एक अरेंज मैरिज हैं। 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान पहली बार पकल और मिथुन की मुलाकात हुई। यहां पलक ने मिथुन के संगीत पर ‘चाहूं मैं या ना’ गाया था। नौ साल की दोस्ती और आपसी समझ के बाद, उनके परिवार ने एक अरेंज मैरिज का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया और 6 नवंबर 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
जल्द होगी पलाश और स्मृति की शादी
हाल ही में पलक ने स्मृति और अपने भाई पलाश की शादी को लेकर भी बातचीत की और बताया कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। उन्होंने डेट का ऐलान तो नहीं किया, लेकिन शादी की चर्चा पर मुंहर लगा दी। कहा जा रहा है कि दोनों की शादी इसी महीने के आखिर में होने की उम्मीद है। फिलहाल स्मृति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने महिला विश्व कप में अहम भूमिका निभाई और उनका भारत की जीत में पूरा योगदान रहा।
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने मां के धोए पैर, पति मुकेश को झुककर किया प्रणाम, भक्ति में चूर होकर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन
