
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है मगर जब बात इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच की आती है तो यह बस एक खेल नहीं रह जाता है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो यह एक आत्मसम्मान की बात हो जाती है और हर इंडियन यह चाहता है कि पाकिस्तानी टीम को ऐसे हराया जाए कि लोग लंबे समय तक उसे याद रखे। वहीं अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको आसानी से यकीन नहीं होगा। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वीडियो में ऐसा क्या नजर आया?
अभी बीते संडे को ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच हुआ जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया। इस फाइनल मैच को भारत ने जीता और उसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2025 को अपने नाम किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आता है कि एक बंदा अपने परिवार के लोगों के साथ इस मैच को देख रहा है और मैच शुरू होने से पहले जब ग्राउंड पर सुनिधि चौहान ने राष्ट्र गान गाया तो वो शख्स खड़ा होकर इसे साथ में गाता हुआ नजर आया। अब इसमें ट्विस्ट यह है कि वो पाकिस्तानी फैन है और उसने पाकिस्तानी जर्सी को पहना हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर arshadmuhammadhanif नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘यह हमारे लिए गर्व का पल है जब सुनिधि चौहान इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय राष्ट्रगान गा रही हैं। चारों तरफ रोंगटे खड़े हो गए। हमारी ब्लू टीम की महिलाओं के लिए ज़ोरदार चीयर करें- कप घर ले आओ।’
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ice-Cream की तस्वीर, फोटो देख लोग ले रहे हैं मजे
अमेरिका में हैलोवीन के लिए महिला ने लिया ‘स्त्री’ का लुक, Video हो रहा है वायरल
