
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
अभी सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है और आपको हर वर्ग के लोग सोशल मीडिया की गलियों में चक्कर लगाते हुए मिल ही जाएंगे। क्या नौजवान, क्या बूढ़ा और क्या ही बच्चे, हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता है और अपने फ्री टाइम में तो हर कोई सोशल मीडिया खोलकर कुछ समय बिताता है। आप भी जरूर ही सोशल मीडिया का यूज करते होंगे और दिन में थोड़ी देर ही सही मगर इधर बिताते जरूर होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर दिन कई सारे वीडियो वायरल होते हैं और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बच्ची खड़े होकर अपनी फोटो क्लिक करवा रही है मगर फोटो क्लिक करने वाली लड़की ने उसके साथ प्रैंक किया। उसने कैमरा न खोलकर फोन के फ्लैश को चालू करती है ताकि बच्ची को लगे कि फोटो क्लिक हो गई। इसके बाद वो एक जानवर की फोटो उसे दिखा देती है कि ये उसी की फोटो है। अब वो बच्ची भी उस फोटो को देखकर पूरी तरह से हैरान हो जाती है और उसके हाव-भाव बताता है कि वो एक पल के लिए पूरी तरह से डर गई थी जो अच्छा नहीं है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर 0nlyk1tt3n नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जवान लोग शायद ऐसा रील्स के लिए कर रहे हैं मगर बच्चों के लिए यह खतरनाक है। दूसरे यूजर ने लिखा- वो बहुत दुखी थी। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बच्चों के लिए यह मजाक नहीं है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
आंटी जी के दिमाग को 101 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए, Video देख किसी की नहीं रुकी हंसी
लड़की ने हाथ जोड़ा, गिड़गिड़ाई भी मगर नहीं माना लड़का, Video में देखे उसने क्या किया
