बिलासपुर में ट्रेन हादसे के बाद रिशेड्यूल की गईं ट्रेनें, मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन आखिर कैसे टकराई? जानें


बिलासपुर ट्रेन हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
बिलासपुर ट्रेन हादसा

बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह दुर्घटना अप लाइन पर हुई जब ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड से बिलासपुर की ओर जा रही थी और ठीक उसी समय बिलासपुर से एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई।ड्राइवर ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन दूरी कम होने के कारण टक्कर हो गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं। ट्रेन हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नलिंग या रूट डायवर्जन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं थीं। महिला असिस्टेंट लोको पायलट को किया गया रेस्क्यू, लोको पायलट विद्या राज की हुई ही मौत। मालगाड़ी के गार्ड शैलेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के बाद रेल संचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा, लेकिन अब वैकल्पिक ट्रैक से ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330

दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध नंबर:
9752485499, 8602007202

आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की वजह से निम्नलिखित ट्रेनों को पूनर्निर्धारित किया गया है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को कोरबा से 16.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18517 कोरबा – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से रात्रि 21.30 बजे रवाना होगी ।

* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को कोरबा से 18.13 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18239  गेवरा रोड – नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रात्रि 21.43 बजे रवाना होगी ।

* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को बिलासपुर से 18.50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से रात्रि 21.50 बजे रवाना होगी ।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *