महिलाओं को एकमुश्त 30 हजार रुपये देंगे तेजस्वी यादव, कहा- ‘मकर संक्रान्ति के दिन जमा होंगे पैसे’


Tejashwi Yadav, Bihar elections, women’s financial aid- India TV Hindi
Image Source : PTI
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर महिलाओं को एक बार में 30000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘सरकार बनते ही हम मां-बहनों की मांगों को पूरा करने के लिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन एक साल का 30000 रुपया उनके खाते में जमा कर देंगे।’ तेजस्वी ने इसके साथ ही किसानों के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया। उन्होंने बताया, ‘किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। अभी राज्य सरकार प्रति यूनिट 55 पैसे लेती है, लेकिन हम इसे जीरो कर देंगे।’

‘PACS के मैनेजरों को सम्मान राशि देंगे’

तेजस्वी ने सरकार आने पर किसानों को धान और गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा, ‘धान के लिए MSP के अलावा 300 रुपये और गेहूं के लिए प्रति क्विंटल 400 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।’ तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महगठबंधन की सरकार बनी तो प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और व्यापार मंडलों के प्रमुखों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया, ‘राज्य में पंजीकृत 8400 व्यापार मंडलों और PACS के मैनेजरों को सम्मान राशि भी दी जाएगी, अगर हम सत्ता में आए।’

’18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा’

बता दें कि पिछले हफ्ते तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विपक्षी महागठबंधन अगली सरकार जरूर बनाएगा और नतीजों के 4 दिन बाद शपथ ग्रहण होगा। उन्होंने कहा, ’14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।’ यह बयान उन्होंने मोकोमा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर दिया था जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के उम्मीदवार हैं। अनंत सिंह को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

पहले चरण की वोटिंग से पहले किया ऐलान

बता दें कि तेजस्वी यादव के ये सारे ऐलान बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले आए हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 2 चरणों में होंगे, 6 नवंबर और 11 नवंबर को। चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *