
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से रही हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरीत, मुस्कान और ग्रेसफुल डांस के लिए आज तक मशहूर हैं। लेकिन, इस वक्त माधुरी दीक्षित ट्रोल्स के निशाने पर हैं। माधुरी को अपने एक शो के चलते फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में कनाडा में माधुरी का एक फैन मीट और ग्रीट टूर था, जिसके अंतर्गत टोरंटो में उनका शो था और यहां एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खूब इंतजार कराया। शो में माधुरी 3 घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके चलते फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
देरी से पहुंचने पर हुआ विवाद
कनाडा टूर के एक शो से माधुरी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते एक्ट्रेस की फैन ने अपना गु्स्सा जाहिर किया और टेक्स्ट ओवरले के साथ लिखा, ‘मैं अगर आपको कोई सलाह दे सकती हूं तो वो ये दूंगी, कि आप माधुरी दीक्षित के शो में ना जाएं और अपने पैसे बचाएं।’ इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने दावा किया कि माधुरी के शो का समय टिकट पर 7.30 बजे का दिया गया था, लेकिन अभिनेत्री वहां 10 बजे के बाद पहुंचीं।
फैंस का रिएक्शन
माधुरी के शो में देरी से पहुंचने पर सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। किसी ने इसे समय की बर्बादी बताया तो किसी ने ये तक कह दिया कि ये उनकी जिंदगी का अब तक का सबसे बेकार शो था। देरी से नाराज फैंस लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मुझे नहीं पता ये माधुरी की गलती थी या फिर ऑर्गेनाइजर्स की, लेकिन इतनी देरी से शो का शुरू होना ऑडियंस का समय बर्बाद करना है।’एक यूजर ने लिखा- ‘सभी लोग कंज्यूमर प्रोटेक्शन ओंटारियो को रिपोर्ट करें। ये ‘मिसरिप्रेजेंटेशन’ के तहत आता है, जो बिजनेस के लिए इललीगल है।’
माधुरी को मिला फैंस का सपोर्ट
हालांकि, सोशल मीडिया पर मिल रहे बैकलैश के बीच कुछ लोग माधुरी का बचाव करते भी नजर आए। एक ने लिखा, ‘माधुरी हमेशा की तरह ग्रेसफुल परफॉर्म कर रही थीं! ये प्रोडक्शन या मैनेजमेंट के मिस-कम्यूनिकेशन का इश्यू लगता है.’ दूसरे ने कहा, ‘माधुरी दीक्षित सच में कमाल की हैं। उनके रियल फैंस को ही उनके हर ग्लिम्प्स की वैल्यू पता है। अगर ऑर्गनाइजेशन सही नहीं था तो उसमें माधुरी की गलती नहीं है।’
माधुरी की तरफ से नहीं आया कोई बयान
दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है, जहां एक तरफ कुछ फैंस नाराजगी जाहिर करते दिखे तो दूसरी तरफ कुछ ने उनका समर्थन किया है।
ये भी पढ़ेंः शक्तिमान फेम एक्ट्रेस बनीं साध्वी, लग्जरी छोड़ भिक्षा मांगकर भरती है पेट, बताई पीताम्बरा मां बनने की वजह
