
थूक लगाकर रोटियां बनाता दिखा शख्स
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में बारातियों के लिए रोटियां बनाने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स रोटियों के ऊपर थूकता नजर आ रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद बारातियों ने खाने को लेकर जमकर हंगामा भी किया।
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना में शादी समारोह में बारातियों के लिए की जा रही दावत में खाने के दौरान थूक जिहाद का मामला सामने आया। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना में एक दलित युवक की बेटी की शादी समारोह में तंदूर से रोटी बनाने के दौरान दानिश नाम के रोटी बनाने वाले ने बारातियों के लिए अपने ही थूक से रोटियां बना डालीं।
इस पूरी घटना को शादी समारोह में दावत खाने के लिए गए गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। थूक से रोटी बनने की खबर पता लगने पर बारातियों ने खाने के दौरान जमकर हंगामा किया। आरोपी दानिश को गांव के ही लोगों ने पुलिस के हाथों सौंप दिया।
बड़ा सवाल आखिर ये है कि एक बारात में खाना बनाने के दौरान एक समुदाय विशेष के लड़के ने ऐसी घिनौनी हरकत क्यों की और उसका मकसद क्या था? आरोपी दानिश को बुलंदशहर के कस्बा पहासू मोहल्ला पठान टोला का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये पहली बार नहीं है, जब रोटियों के ऊपर थूकने का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी तमाम बार इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं, जब लोगों ने खाने के आइटम्स पर थूका और उन्हें दूसरे लोगों को खाने के लिए दिया। इस तरह की घटनाएं घिनौनी मानसिकता को उजागर करती हैं। किसी व्यक्ति को अपना थूक खिलाकर कौन सा आनंद मिलता है? ये बड़ा सवाल है। (इनपुट: बुलंदशहर से वरुण शर्मा)
