यूपी: ननद की शादी के लिए घर में रखी थी 50 लाख रुपए की ज्वैलरी, भाभी ने चोरी करके अपने मायके भेजी, ऐसे खुली पोल


Jewellery- India TV Hindi
Image Source : ANI/REPRESENTATIVE PIC
ननद की शादी के लिए रखी 50 लाख रुपए की ज्वैलरी पर भाभी ने हाथ साफ किया

हाथरस: यूपी के हाथरस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक घर में ननद की शादी के लिए 50 लाख रुपए की ज्वैलरी रखी थी। लेकिन भाभी ने इस ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया और चोरी करके उन्हें अपने मायके भेज दिया। हालांकि ये मामला बहुत दिनों तक दबा नहीं रह सका और भाभी की पोल खुल गई। 

क्या है पूरा मामला?

मामला हाथरस जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक भाभी ने अपनी ननद से मनमुटाव के कारण, उसकी शादी के लिए रखे गए करीब 50 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए और फिर उन्हें अपने मायके भेज दिया। ननद की शादी इसी 11 नवंबर को होने वाली है। हालांकि भाभी की पोल खुल गई और पुलिस ने जेवर बरामद कर लिए हैं। अब इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

दरअसल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अकरम उर्फ कलुआ की बहन की शादी 11 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में कलुआ ने बहन की शादी के लिए सोने के आइटम्स समेत करीब 50 लाख रुपए मूल्य के जेवरात घर में रखे थे। लेकिन 23 और 24 अक्टूबर की आधी रात ये गहने घर से गायब हो गए।

कलुआ को जब ये बात पता लगी तो उसके होश उड़ गए और उसने 24 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामला SP चिरंजीव नाथ सिन्हा तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई तो पता लगा कि कलुआ की पत्नी का अपनी ननद से मनमुटाव था। वह नहीं चाहती थी कि इतने मूल्य के गहने ननद की शादी में दिए जाएं।

इसके बाद कलुआ की पत्नी ने गहनों को चोरी किया और उन्हें अपने मायके भिजवा दिया। जब कलुआ को बाद में अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की। इसके बाद पत्नी ने चोरी की बात कबूली और पुलिस ने जेवर को बरामद कर लिया। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *