सब्जी बेचने वाले की लगी 11 करोड़ रुपये की लॉटरी, दोस्त को देगा 1 करोड़, जानें क्यों?


प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़: पंजाब की एक यात्रा, एक दोस्त की थोड़ी सी मदद और किस्मत का साथ, यह कहानी है राजस्थान के एक सब्जी विक्रेता की जिसने राज्य की लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। अमित सेहरा ने अपने एक दोस्त से पैसे उधार लेकर बठिंडा की एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा और इस टिकट ने उन्हें पंजाब स्टेट लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 का शीर्ष विजेता बना दिया।

सब्जी विक्रेता ने क्या कहा?

अमित सेहरा ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पास लॉटरी पुरस्कार प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं हैं। जयपुर के कोटपुतली से आये और ठेले पर सब्जी बेचने वाले अमित ने कहा, ‘‘यह भगवान का आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे ‘छप्पर फाड़ के’ दिया।’’ उन्होंने कहा कि वह यह पैसा अपने दो छोटे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। 

‘भगवान ऐसा दोस्त सबको दे’

अमित ने यह भी बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश को लॉटरी टिकट के वास्ते पैसे उधार देने के लिए एक करोड़ रुपये देंगे। उसने कहा कि दोस्त की बेटियां उसकी बेटियों के समान है। वहीं, मुकेश ने कहा, “मेरे दोस्त अमित ने मुझसे कहा था कि अगर मैं लॉटरी जीत गया तो उसमें से 1 करोड़ तुम्हारी बेटियों को दूंगा और अब वह अपना वादा पूरा कर रहा है। भगवान ऐसा दोस्त सबको दे।”

बता दें कि पंजाब राज्य लॉटरी के विजेता की घोषणा 31 अक्टूबर को की गई। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

रातों रात बदल गई इस भारतीय की किस्मत, UAE लॉटरी में जीता 240 करोड़ का जैकपॉट

तमिलनाडु के इस शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान मिले 103 सोने के सिक्के, मजदूरों की फटी रह गई आंखें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *