VIDEO: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में हुआ जोरदार धमाका, ब्लास्ट में घायल हुए 12 लोग


Pakistan Supreme Court Blast- India TV Hindi
Image Source : AP/ @LEOPARRD_EYE (X)
Pakistan Supreme Court Blast

Pakistan Supreme Court Blast: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेसमेंट में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैफेटेरिया में गैस सिलेंडर फटने की वजह से ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई।

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है इमारत को हुए नुकसान को देखा जा सकता है। विस्फोट इतना तेज था कि अदालत परिसर की निचली मंजिलों में तेज आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गईष एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद वकीलों और अदालत के कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाला गया।

 

क्या बोले अधिकारी?

हादसे को लेकर इस्लामाबाद के महानिरीक्षक अली नासिर रिजवी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में विस्फोट हुआ है जिसमें कि 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह गैस विस्फोट था जो तब हुआ जब तकनीशियन एक एयर कंडीशनिंग (एसी) संयंत्र के पास रखरखाव के काम में लगे हुए थे।

खैबर पख्तूनख्वाह में हुआ IED ब्लास्ट

सिलेंडर ब्लास्ट से इतर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में रविवार को भीषण IED धमाका हुआ था जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यह हमला हंगू जिले में पुलिस काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। इस इलाके में पिछले कुछ महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले तेज कर दिए हैं। खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी ने हमले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें:

चीन की बड़ी छलांग, चीनी कंपनी ने शुरू किया उड़ने वाली कारों का ट्रायल प्रोडक्शन; मिले हजारों ऑर्डर

फिलीपींस में ‘कालमेगी’ तूफान ने मचाया कोहराम, कम से कम 2 की लोगों की हुई मौत; भयावह हैं हालात

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *