एक हाथ से स्कूटी चलाता, दूसरे से सांप को बार-बार कर रहा Kiss; युवक की खतरनाक हरकत का VIDEO वायरल


एक हाथ से चला रहा गाड़ी, गले में सांप- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
एक हाथ से चला रहा गाड़ी, गले में सांप

महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक स्कूटी चला रहा है और उसके गले में एक सांप लिपटा हुआ है। वह एक हाथ से गाड़ी चला रहा है और दूसरे हाथ से बार-बार सांप को सहला रहा है और उसे ‘किस’ कर रहा है। यह वायरल वीडियो नागपुर के अवस्थी चौक का बताया जा रहा है। वीडियो मंगलवार शाम 5.0 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है।

युवक के गले में लिटपा सांप

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी चला रहा युवक लापरवाही से एक हाथ से गाड़ी का एक्सीलेटर संभाल रहा है, जबकि उसके गले में सांप लिपटा हुआ है। वहीं, स्कूटी पर एक अन्य युवक भी पीछे बैठा है। स्कूटी चालक युवक सड़क पर इस खतरनाक स्टंट को करते हुए बार-बार सांप को चूम रहा है और अपने पीछे चल रहे लोगों को कुछ कह रहा है।

सांप को किस करते वीडियो वायरल

युवक की यह हरकत न केवल उसकी और सांप की जान को खतरे में डाल रही थी, बल्कि व्यस्त सड़क पर अन्य यात्रियों के लिए भी यातायात जोखिम पैदा कर रही थी। बीच सड़क पर इस तरह का तमाशा करने से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जो बाद में वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। चूंकि गाड़ी का नंबर नागपुर का है, पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर इस युवक की पहचान करने और उसे ढूंढने की कवायद शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

स्कूल में छात्राओं से पैर दबवा रही थी शिक्षिका, वीडियो सामने आते ही हुई कार्रवाई

संभल की Youtuber बहनें फिर सुर्खियों में, ऑटो चालक पर बरसाए लात-घूंसे; VIDE हुआ वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *