‘नाचे न आवे तो अंगनवे टेढ़’, गया में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज


Rajnath Singh, defence minister- India TV Hindi
Image Source : X@RAJNATHSINGH
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

गया: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गया के गुरुआ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को कुछ नहीं आता है। उन्हें बस अनावश्यक आरोप लगाना आता है। कभी ये लोग सही ढंग से सरकार नहीं चला पाए। राजनाथ सिंह ने इसी क्रम में नाच न जाने आंगन टेढ़ा मुहावरे का प्रयोग किया। वहीं उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। फिलहाल वह स्थगित है।

बिहार में कांग्रेस-आरजेडी की हार तय

राजनाथ सिंह ने कहा-नाचे न आवें तो अंगनवे टेढ़। नाचने आता हीं नहीं है। अब कहते हैं किआंगन टेढ़ा है नहीं तो अच्छा से नाच लेते। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अब बिहार में भी समझ गए है कि हारना तय है। हारना तय है सिर्फ बहाने ढूंढ रहे हैं। इसलिए आपने देखा होगा कि तालाब में डुबकी लगा रहे थे। कोई विकल्प इनके सामने नहीं बचा है। हमने तय किया है जैसे तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर है उसी तरह बिहार में भी एक डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाय। उ्न्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कहा गया है कि उद्योगों का पार्क बनाया जाएगा ताकि बिहार के नौजवानों को रोजगार का अवसर मिल सके।

अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे 

वहीं बिहार के जमुई जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “राहुल जी को क्या हो गया है? वे रक्षा बलों में आरक्षण की बात उठा रहे हैं। वे देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सशस्त्र बल इन सब चीजों से ऊपर हैं।” उन्होंने कहा, “भारत के सैनिकों का केवल एक धर्म है—‘सैन्य धर्म’। भाजपा आरक्षण के पक्ष में है। हमने गरीबों और समाज के पात्र वर्गों को आरक्षण दिया है।” राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में चुनावी सभाओं के दौरान दावा किया था कि निजी क्षेत्र, न्यायपालिका, नौकरशाही और सशस्त्र बलों में पिछड़ी जातियों, आदिवासी समुदायों और अल्पसंख्यकों का बहुत कम प्रतिनिधित्व है, जबकि 10 प्रतिशत आबादी इन संस्थानों पर नियंत्रण रखती है। 

देश चलाना बच्चों का खेल नहीं

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि “देश चलाना बच्चों का खेल नहीं है।” उन्होंने पुलवामा जैसे आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया है, खत्म नहीं किया गया। अगर आतंकवादी भारत पर फिर हमला करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” सिंह ने कहा, “हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारा। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। (इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *