पूर्णिया में मचा हड़कंप… बसपा के पूर्व प्रत्याशी नवीन कुशवाहा, पत्नी और बेटी की हुई संदिग्ध मौत


बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा समेत परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा समेत परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत।

बिहार के पूर्णिया से एक हाई प्रोफाइल घटना में बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और शहर के जाने-माने व्यवसायी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। यह घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है।

तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई। नवीन कुशवाहा खाद बीज के बड़े व्यवसायी थे। उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

मृतकों में कौन-कौन शामिल?

  1. नवीन कुशवाहा: पूर्णिया के बड़े खाद बीज व्यवसायी और बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी।
  2. कंचन माला: नवीन कुशवाहा की पत्नी
  3. तनु प्रिया: नवीन कुशवाहा की बेटी, जो मेडिकल की चतुर्थ वर्ष की छात्रा थी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल दो विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।

मृतक के भाई जदयू नेता का बयान

घटना के बाबत मृतक नवीन कुशवाहा के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा, “पहले बेटी तनु प्रिया घर में गिर गई थी। उन्हीं को बचाने के दौरान पिता नवीन कुशवाहा भी गिर गया, जबकि सदमे के कारण उनकी पत्नी कंचन माला की भी मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है । घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

अस्पताल के डायरेक्टर ने क्या बताया?

वहीं, अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएन कुमार ने कहा, “नवीन कुशवाहा के गले में फांसी के फंदे का निशान है। वहीं, उनकी बेटी तनु प्रिया के सिर के पीछे चोट का निशान है, जबकि उनकी पत्नी कंचन माला के शरीर में किसी तरह का निशान नहीं है।” उन्होंने कहा कि देखने से लगता है कि नवीन कुशवाहा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है, जबकि पत्नी की सदमे के कारण मौत हुई है। डॉक्टर ने कहा कि सबसे पहले बेटी तनु प्रिया को गंभीर हालत में 7:30 बजे अस्पताल लाया गया। उसके बाद पत्नी को फिर अंत में नवीन कुशवाहा को करीब 8:00 बजे अस्पताल लाया गया। जिस समय यह घटना हुई दोनों बेटे घर में ही थे। बेटे ने ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर के बाद तीनों की बारी-बारी से मौत हो गई। 

एसपी स्वीटी सहरावत ने दी जानकारी

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मृतक नवीन कुशवाहा के गले में चिह्न और बेटी तनु प्रिया के सिर के पीछे चोट का निशान है। उन्होंने यह भी बताया कि पत्नी कंचन माला पहले से शुगर, दिल की बीमारी और अल्सर से पीड़ित थीं। एसपी ने स्पष्ट किया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, रात में ही मेडिकल बोर्ड द्वारा तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख

घटना की सूचना मिलते ही बिहार की कई राजनीतिक हस्तियां अस्पताल पहुंचीं, जिनमें मंत्री लेसी सिंह, सांसद पप्पू यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक विजय खेमका और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव शामिल थे। सभी नेताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और इस घटना को काफी दुखद बताया।

(रिपोर्ट- जेपी मिश्रा)

ये भी पढ़ें-

एक हाथ से स्कूटी चलता, दूसरे से सांप को बार-बार कर रहा Kiss; युवक की खतरनाक हरकत का VIDEO वायरल

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम, गुलमर्ग और पहलगाम में बिछी बर्फ की चादर; जानें मौसम का हाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *