मध्य प्रदेश के युवक के साथ गुजरात में दरिंदगी, चाकू की नोंक पर तलवा चटवाया, वीडियो बनाकर बेइज़्जती की


युवक के साथ मारपीट करता शख्स- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
युवक के साथ मारपीट करता शख्स

सूरतः गुजरात के सूरत से एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक युवक के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया है। वीडियो में युवक से चाकू की नोंक पर तलवे चटवाए जा रहे हैं। मारपीट की जा रही है और उससे जबरन माफी मंगवाई जा रही है। 

‘भोला भाई’ नामक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर धमकाया

वीडियो में दिखने वाला युवक 26 वर्षीय सुधीर पांडेय, निवासी ग्राम नकझर खुर्द (जिला सीधी) है। परिवार के अनुसार, सुधीर सूरत में काम करने गया था, जहां ‘भोला भाई’ नामक व्यक्ति ने उसे धमकाया, मारा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 4 नवंबर की रात यह वीडियो सुधीर के ही व्हाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर नजर आया इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। परिजनों ने आशंका जताई है कि सुधीर के साथ बड़ी अनहोनी हुई है।

वीडियो में गिड़गिड़ाता दिख रहा युवक

वीडियो में सुधीर बार-बार गिड़गिड़ाता दिख रहा है —भोला भाई.. मुझे माफ कर दो,भोला भाई सॉरी अब कभी मुझसे गलती नहीं होगी छोड़ दो। आज के बाद कभी गलती नहीं होगी ,आप कभी सूरत नहीं दिखाऊंगा और जिंदगी में कभी सूरत भी नहीं आऊंगा बस एक बार माफ कर दो।”

परिवार का दावा- युवक से नहीं हो पा रहा संपर्क

वहीं, सीधी जिले का युवक सुधीर पांडेय इन दिनों रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिवार आरोप लगा रहा है कि सूरत (गुजरात) में काम करने के दौरान एक युवक “भोला भाई” नामक व्यक्ति द्वारा उसे चाकू की नोक पर धमकाया गया, मारपीट की गई और माफी मंगवाकर उसकी वीडियो बनाई गई। यह वीडियो 4 नवंबर की रात सुधीर के ही WhatsApp और Facebook स्टेटस पर वायरल मिला, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

युवक के पिता महेश पांडेय ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था और परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। उसकी मां कमला पांडेय नेत्रहीन हैं और घर में उनके सहारे कोई नहीं है। पिता ने बताया कि वीडियो देखने के बाद से हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई है। न नंबर मिल रहा है, न उसका कोई पता। किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। 

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *