
कांग्रेस नेता हुड्डा का बड़ा बयान
कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। हुड्डा ने कहा, वोट चोरी की जगह हरियाणा की सरकार ही चोरी की गई। चुनाव के नतीजे सबके लिए आश्चर्यचकित करने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी एक्जिट पोल ने 29 से ज्यादा सीट बीजेपी को नहीं दी थीं लेकिन ऐसा हुआ कि भाजपा की जीत हुई और कांग्रेस चुनाव हार गई। हरियाणा की पिछले 2 से 3 चुनाव आप देखिए जो पोस्टल बैलट जीतता है वहीं चुनाव जीतता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भूपेंद्र सिंह हुड्डा वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं।
