अमेरिका में हुए विमान हादसे का सबसे भयानक VIDEO, 12 लोगों की मौत; प्लेन में मौजूद ईंधन की मात्रा जान चौंक जाएंगे आप


America Plane Crash- India TV Hindi
Image Source : AP
America Plane Crash

America Plane Crash: अमेरिका में केंटुकी के लुइसविले में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय एक विशाल मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें विस्फोट होने कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बचावकर्मी अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। विमान दुर्घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे उस वक्त हुई जब विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूपीएस वर्ल्डपोर्ट से होनोलुलू के लिए रवाना हो रहा था। 

लगातार काम कर रहे हैं बचावकर्मी

लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार सुबह WLKY-TV को बताया, ‘‘हम इसके लिए अपने सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग जारी रखेंगे।’’ घटना से जुड़े बताए जा रहे वीडियो में विमान के बाईं ओर आग की लपटें और घना धुआं दिखाई दे रहा है। इस दौरान विमान जमीन से थोड़ा ऊपर उठता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसमें आग लग जाती है। 

विमान में कितना ईंधन था?

मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि हादसे के पीछे विमान में मौजूद जेट ईंधन की भारी मात्रा एक बड़ी वजह थी। उन्होंने बताया, ”मेरी जानकारी के मुताबिक विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन था।” उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ईंधन होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और कई घरों की खिड़कियां टूट गईं।

हादसे से पहले गिर गया था इंजन

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंटकी में उड़ान भरने के बाद मालवाहक विमान के बाएं पंख में आग लग गई थी। हादसे और विस्फोट से ठीक पहले उसका एक इंजन गिर गया था। गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि किसी के जीवित बचे होने की संभावना कम है। जांच टीम के प्रमुख टॉड इनमैन ने बताया कि उड़ान भरने की अनुमति मिलने के बाद विमान के बाएं पंख में भीषण आग लग गई थी। 

 

आधे मील तक फैल गया विमान का मलबा

इनमैन ने बताया कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं और इंजन हवाई अड्डे पर पाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आधे मील के दायरे में विमान का मलबा फैला मिला है। एयरपोर्ट के पास में काम करने वाली समर डिकर्सन ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है ऐसा लगा जैसे हम पर हमला हो रहा है।”

यह भी पढ़ें:

इस देश की महिला राष्ट्रपति को मनचले ने बीच सड़क पर छेड़ा, चुंबन की कोशिश में दर्ज हुआ मुकदमा

भीषण परमाणु युद्ध के मुहाने पर खड़ी होती दिख रही दुनिया, ट्रंप के बाद अब पुतिन ने भी दिया न्यूक्लियर टेस्ट का निर्देश

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *