
सुरेश रैना और शिखर धवन
क्रिकेट जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक कथित अवैध बेटिंग साइट के ऑपरेशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। ED के अधिकारियों ने 6 नवंबर को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि 1xBet नाम की ऑनलाइन बेटिंग साइट के खिलाफ मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत धवन की 4.5 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को अटैच करने का प्रोविजनल ऑर्डर जारी किया गया है।
फेडरल एजेंसी की जांच में पाया गया है कि दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने 1xBet और उसके सरोगेट्स के प्रमोशन के लिए विदेशी कंपनियों के साथ जानबूझकर एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए थे। इस जांच के तहत ED ने इन दोनों के अलावा युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे अन्य पूर्व क्रिकेटरों, एक्टर सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की है।
(PTI Inputs)
