न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी के सिर चढ़ा बॉलीवुड फीवर, इस सुपरहिट गाने से लगा दी आग, अब धड़ाधड़ फैल रहा वीडियो


zohran Mamdani- India TV Hindi
Image Source : PTI
जोहरान ममदानी।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, जोहरान ममदानी ने अपनी जीत का जश्न एक शानदार अंदाज में मनाया। मंच पर कदम रखते ही ममदानी ने अपने समर्थकों को ऊर्जा से भर दिया। उनके भाषण में उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के मशहूर भाषण का जिक्र किया और कहा कि जैसे नेहरू ने अपने देश को नई राह दिखाई, वैसे ही वे न्यूयॉर्क के लोगों के लिए नई उम्मीद और अवसर लेकर आए हैं।

लोगों को भा गया अंदाज

इस जश्न की सबसे खास बात थी उनका अंदाज, मंच पर जैसे ही बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘धूम मचाले’ बजा, ममदानी ने उत्साह में झूमते हुए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। उन्होंने अपनी पत्नी रमा दुवाजी के पास जाकर उन्हें गले लगाया, और फिर माता पिता युगांडा के स्कॉलर महमूद ममदानी और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर भी मंच पर आकर इस खुशी में शामिल हुए। यह वीडियो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने ममदानी की अनोखी जश्न मनाने की शैली की खूब तारीफ की।

यहां देखें पोस्ट

डोनल्ड ट्रंप साधा निशाना

इस अवसर पर ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को भी सीधे संबोधित किया। उन्होंने मजाकिया और आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि मुझे पता है कि आप देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं, आवाज तेज कर दीजिए।’ उन्होंने आगे जोश के साथ कहा, ‘अगर आप तक पहुंचना चाहते हैं, तो हमें पार करना होगा। और अगर किसी ने डोनल्ड ट्रंप द्वारा धोखा दिए गए देश को बदलने का तरीका दिखाना है, तो यह वही शहर है जिसने उन्हें जन्म दिया।’ इस भाषण ने समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी।

कब लेंगे शपथ

जोहरान ममदानी अब 1 जनवरी को न्यूयॉर्क शहर के मेयर के रूप में शपथ लेंगे और यह जीत न केवल उनकी राजनीतिक उपलब्धि है, बल्कि सांस्कृतिक और वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क के विविध और जीवंत समुदाय की ताकत का भी प्रतीक है। मंच पर ‘धूम मचाले’ की धुन और ममदानी का उत्साह एक यादगार पल बन गया, जिसने न्यूयॉर्क में जीत का जश्न सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। इस जीत ने यह साबित कर दिया कि जब उत्साह, ऊर्जा और संस्कृति मिलती है, तो चुनावी जीत भी उत्सव का रूप ले लेती है।

ये भी पढ़ें: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाई बेटी एकलीन की झलक, क्यूटनेस पर टिकी लोगों की नजर

कैंसर ने फिर किया दीपिका कक्कड़ को हताश? पति ने दी बड़ी अपडेट, बोले- यही वो समय है जो हमें सबसे ज्यादा डराता है

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *