
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही मजेदार है क्योंकि इधर एक से बढ़कर एक यूनिक, मजेदार, जुगाड़ वाले और ध्यान खींचने लायक वीडियो देखने को मिलते हैं। कई सारे पेज और अकाउंट ऐसे हैं जो खोज-खोजकर ऐसे वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं जिन्हें आप और हम देखते हैं। उन्हीं सब में से कई सारे पोस्ट वायरल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी खूब सारे वायरल कंटेंट देखे ही होंगे जिसमें डांस, अतरंगी हरकत, जुगाड़, स्टंट आदि देखने को मिले होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में आपको बताते हैं।
शख्स ने चोरी के लिए क्या दिमाग लगाया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर मछली की दुकान लगी है। अलग-अलग बॉक्स में अलग-अलग तरह की मछलियां रखी हुई हैं और एक महिला वहां मछली को देख ही है। तभी वहां एक बंदा आता है जिसका एक हाथ नहीं दिखता है। वो वहां जाता है और एक मछली को उठाकर सूंघता है। इसके बाद वो उसे वापस रखकर चल देता है मगर उसकी असली चालाकी यह थी कि उसके दोनों हाथे और एक हाथ को शर्ट के अंदर छिपा रखा था। वो उसी हाथ से चोरी से एक मछली उठा लेता है और फिर वहां से जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lovesutta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमला अचानक से हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब टोपीबाज है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत खतरनाक। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बेटा जब देरी से आया घर तो पिता ने अनोखे तरीके से उतारी आरती, Video देख आ जाएगी हंसी
लड़कों का ऊपर का टिकट इसलिए जल्दी कट जाता है, आप खुद ही देखिए वायरल Video
