30,000 रुपये से सस्ता टैबलेट खरीदना है तो ये ऑप्शन रहेंगे Best, जानिए इन शानदार डील्स को


Samsung Galaxy Tab S series- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
टैबलेट

Smart Tablet Shopping: आजकल के समय में लैपटॉप भी ऐसे आ रहे हैं जो काफी स्लिम और छोटे साइज के होते हैं लेकिन टैबलेट की बात ही कुछ और होती है। लैपटॉप के साथ जो इसका कीपैड होता है वो इसका साइज बढ़ाने का काम करता है लेकिन टैबलेट में स्क्रीन पर ही कीपैड आ जाता है और इससे कई तरह के काम बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं। अगर आप अच्छे टैबलेट खरीदने के लिए कुछ ऑप्शंस देख रहे हैं तो अमेजन पर आपको 30,000 रुपये की रेंज में भी शानदार टैबलेट मिल सकते हैं। यहां आपको ऐसे ही कुछ ऑप्शन की जानकारी दी जा रही है जिससे आप बजट टैब खरीद सकते हैं।

Redmi Pad Pro 5G

ये टैब आपको अमेजन पर 25,999 रुपये में मिल रहा है और इसको 13 परसेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है क्योंकि इसकी एमआरपी 29,999 रुपये बताई जा रही है। ये टैब स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2, 12.1-इंच/30.7 सेंटीमीटर XL डिस्प्ले, 33+दिनों का अल्ट्रा-लॉन्ग स्टैंडबाई | 10000mAh की बैटरी और HyperOS से पावर्ड मिलेगा। इसकी 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलेगी। सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 1,171.39 रुपये की ईएमआई पर आप ये टैब खरीद सकते हैं और इसमें 10 बैंकों के कार्ड के नाम शामिल हैं। इन बैंकों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक समेत कई पॉपुलर बैंकों के नाम शामिल हैं। ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में आप ये टैब खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+

सैमसंग का ये टैब आपको 29,500 रुपये में अमेजन पर मिल जाएगा और इसे 51 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है क्योंकि इसकी एमआरपी यानी रिटेल कीमत 59,999 रुपये है। Samsung Galaxy Tab S9 FE में 12.4 इंच का डिस्प्ले, 8 GB रैम, 128 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी। इसके बॉक्स में आपको S Pen मिलेगा, ये टैब वाई-फाई और IP68 से लैस है और ग्रे कलर ऑप्शन में मिल सकता है। इसमें 8000mAh की बैटरी मिलेगी और ये डुअल सिम वाला टैब है।

Lenovo {Smartchoice} Idea Tab Pro

लेनोवो स्मार्टचॉइस आइडिया टैब प्रो अमेजन पर आपको 27,999 रुपये में मिल सकेगा और ये 36 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसका एमआरपी 43,999 रुपये है और ये बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के साथ है। इसमें 8 जीबी रैम 128 जीबी ROM है जो कि एआई इनेबिल्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 के साथ आती है।

यह भी पढ़ें

Redmi लाएगी 9000mAh की जबरदस्त बैटरी वाला फोन? क्यों मची है स्मार्टफोन बाजार में खलबली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *