
जरीन कतरक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉबी देओल
जायद खान की मां जरीन कतरक का आज 7 नवंबर को निधन हो गया, उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनका परिवार सदमे में है। जया बच्चन, श्वेता बच्चन और सबा आजाद सहित कई हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं। वहीं, इस दुख घड़ी में संजय खान के घर बॉबी देओल भी अपनी नाम आंखों के साथ पहुंचे और रोते हुए जरीन कतरक को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर जरीन की अंतिम विदाई की वीडियो और फोटोज सामने आ रही हैं, जिन्हें देख आप भी भावुक हो जाएंगे।
जरीन कतरक को बॉबी देओल ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी
शुक्रवार को जरीन के निधन की दुखद खबर सुनने के बाद, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचीं। रानी मुखर्जी, सबा आजाद और ऋतिक रोशन की बहन और अभिनेत्री पश्मीना रोशन भी संजय खान के मुंबई स्थित घर पर दिखाई दिए। इस दौरान बॉबी देओल भी अपनी नम आंखों के साथ जरीन कतरक को अंतिम विदाई देने पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक्टर बॉबी का ये इमोशनल कर देना वाला तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बॉलीवुड अभिनेता कार के अंदर अपने आंसू पोंछते हैं।
यह देखें वीडियो –
जरीन कतरक के निधन के बारे में
वायरल भाइयानी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि जरीन का 81 वर्ष की आयु में उमर संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं, जिसके बाद 7 नवंबर की सुबह उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।
संजय खान की पत्नी क्या करती थी?
जरीन कतरक, दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी थी। उनकी मुलाकात संजय से 1960 के दशक में हुई थी और दोनों ने 1966 में शादी कर ली। वह सुज़ैन, जायेद खान, सिमोन अरोड़ा और फराह अली खान की मां थीं। जरीन, देव आनंद के साथ हिंदी फिल्म तेरे घर के सामने (1963) में दिखाई दीं। हालांकि, वह पर्दे के पीछे अपने काम के लिए ज्यादा जानी जाती थी क्योंकि वह एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर भी थी।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: क्या इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन? ये दो कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं बेघर
